दानापुर : थाना क्षेत्र के गाभतल स्थित त्रिभुवन पार्क के पास बिजली मरम्मत कार्य में जुटे बिजली मिस्त्री नवी आलम की करेंट लगने से शुक्रवार की अहले सुबह मौत हो गयी, जबकि उसके दो सहयोगी जख्मी हो गये. जख्मी मानवबल अभिषेक कुमार का गोलापर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नवी आलम मौत की खबर सुनकर परिजन अनुमंडलीय अस्पताल से शव को उठाकर घर दीघा ले गये. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर दानापुर -गांधी मैदान मुख्य मार्ग को दीघा विद्युत केंद्र के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन देकर सड़क जाम हटाया.
घटना उस वक्त कि है जब शटडाउन लेकर बिजली मिस्त्री नवी आलम गाभतल स्थित त्रिभुवन पार्क के पास ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़कर हाइ वोल्टेज तार को ठीक कर रहा था. तभी अचानक बिजली आपूर्ति बहाल होने से करेंट लगने से नवी आलम की मौत हो गयी और उसका सहयोगी अभिषेक सीढ़ी से नीचे गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया.