Advertisement
पटना : 10 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के खाते में जायेगी राशि
पटना : शिक्षा विभाग ने छात्रवृति और पोशाक की राशि वितरण में आ रही दिक्तों को देखते हुए अब 10 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के खाते में छात्रवृति-पोशाक की राशि भेजने पर विचार कर रहा है. क्योंकि अभिभावकों की सहमति पत्र के अभाव के कारण 10 से कम उम्र के स्कूली […]
पटना : शिक्षा विभाग ने छात्रवृति और पोशाक की राशि वितरण में आ रही दिक्तों को देखते हुए अब 10 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों के खाते में छात्रवृति-पोशाक की राशि भेजने पर विचार कर रहा है. क्योंकि अभिभावकों की सहमति पत्र के अभाव के कारण 10 से कम उम्र के स्कूली बच्चों का खाता बहुत कम ही खुला हुआ है. इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने वित्त विभाग को पत्र लिखा है.
यदि वित्त विभाग की सहमति मिल गयी तो अभिभावकों के खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी. सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी वित्त एवं लेखा के साथ वीसी करते हुए महाजन ने छात्रवृति और पोशाक मद की राशि को 15 फरवरी तक हर हाल में पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.
उन्होंने कहा कि इसके बाद अवश्य कड़ी कार्रवाई होगी. वीसी में यह भी जानकारी दी गयी कि उच्च और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 87 फीसदी ही निकासी हुई है और 55 फीसदी राशि ट्रांसफर की गयी. वहीं प्रारंभिक स्कूलों की हालत ज्यादा खराब है जहां 76 फीसदी राशि तो निकाल ली गयी लेकिन 25 फीसदी ही ट्रांसफर किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए जिलों से बताया गया कि बच्चों के खाते का नहीं होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement