Advertisement
पटना : एनआइटी मणिपुर में बिहार के छात्र हड़ताल पर बैठे
बिहार और दूसरे राज्यों के भी छात्र शामिल पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपुर के फर्स्ट व सेकेंड इयर के छात्र अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर हड़ताल पर बैठ गये हैं. इनमें स्थानीय के अलावा बिहार, राजस्थान, एमपी व आंध्र प्रदेश के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं. संस्थान के फोर्थ इयर के छात्र व बिहार […]
बिहार और दूसरे राज्यों के भी छात्र शामिल
पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मणिपुर के फर्स्ट व सेकेंड इयर के छात्र अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर हड़ताल पर बैठ गये हैं. इनमें स्थानीय के अलावा बिहार, राजस्थान, एमपी व आंध्र प्रदेश के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं. संस्थान के फोर्थ इयर के छात्र व बिहार निवासी सत्यम सिंह ने बताया कि संस्थान में जितने छात्र हैं, उसके अनुपात में हॉस्टल में रूमों की कमी है. एक रूम में आठ से नौ छात्रों को रहना पड़ता है.
इसका शारीरिक और मानसिक असर पड़ रहा है. इसके अलावा कॉलेज स्तर पर भी कई तरह की दिक्कतें हैं. दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन से बात हुई थी. लेकिन, कुछ निष्कर्ष नहीं निकला है. जिसे लेकर छात्रों ने यह कदम उठाया है. छात्रों ने कहा कि जब तब मांगें पूरी नहीं होंगी. वे हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
जल्द पूरी होगी मांग
छात्रों के हड़ताल पर जाने के बाद प्रबंधन उनको मनाने में जुट गया है. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कुछ परेशानियां हैं. जिनको दूर करने की पहल जल्द की जायेगी. ताकि, छात्रों को राहत मिल सके. प्रबंधन द्वारा छात्रों से मिलने की भी बात कही गयी है.
छात्रों से होगी बात
छात्रों ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को पूरा करने की मांग की है. संस्थान के निदेशक मुंबई गये थे. वापस आ गये हैं. छात्रों से बात होगी और उनकी परेशानियों को खत्म करने की पूरी कोशिश होगी.
डेविड, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर
एनआइटी मणिपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement