Advertisement
पटना : माता-पिता में हुई लड़ाई तो बेटे ने पिता को चाकू से मारा
घटना को अंजाम दे हो गया था फरार पटना सिटी : मां-बाप की लड़ाई बेटा को इतना नागावार गूजरा की गुस्से में आकर बेटा ने चापर चाकू से पिता की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा घटना स्थल से फरार हो गया. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने […]
घटना को अंजाम दे हो गया था फरार
पटना सिटी : मां-बाप की लड़ाई बेटा को इतना नागावार गूजरा की गुस्से में आकर बेटा ने चापर चाकू से पिता की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा घटना स्थल से फरार हो गया. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार बेटा को गिरफ्तार किया है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज दुसाद टोली मुहल्ला में रविवार की देर रात घटी है. घटना के संबंध में आलमगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मकान बनाने में सेटिंग का काम करने वाले 45 वर्षीय सुख्खू पासवान का झगड़ा शाम को पत्नी आशा देवी से हुई थी. इसी बीच घुम फिर कर घर आये छोटे पुत्र रोहित उर्फ हन्नी को मां के साथ झगड़ा करते देख गुस्सा से आग बबुला होकर पिता से उलझ गया. जब पिता ने विरोध किया, तब वो गुस्सा में आकर चाकू से सीना पर ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया.
इसके बाद खून से लथपथ पिता को घटना स्थल पर ही छोड़ कर खुद फरार हो गया. परिवार के लोग जख्मी सुख्खू को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नांलदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सुख्खू के बड़े पुत्र अभिषेक व पुत्री से पूछताछ की, तब पता चला कि रोहित ने ही घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद फरार रोहित की तलाश में पुलिस टीम ने छापेमारी आरंभ की. घटना के एक घंटा के अंदर ही रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया. बेटा अपराधी प्रवृति का है. वो लूट व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ आलमगंज थाना में तीन मामले दर्ज हैं. टीम जांचकर रही है कि और कहां-कहां मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement