नयी दिल्ली/पटना : हथियार बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मालदा निवासी सफीकुल शेख उर्फ रफीकुल उर्फ अकील (32) के रूप में की गयी है. एक अधिकारी ने बताया कि अगस्त में एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अजीमुद्दीन नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किये. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अजीमुद्दीन ने खुलासा किया कि वह अपने सहयोगी शेख के साथ धीरपुर इलाके में एक व्यक्ति को हथियारों की खेप देने के लिए दिल्ली आया था.
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने कहा कि सोमवार को सूचना मिली कि सुबह करीब सात बजे शेख अपने संपर्क के एक व्यक्ति से सौदा के लिए मालदा में एक रेलवे स्टेशन पर आयेगा. यादव ने बताया कि पुलिस ने वहां जाल बिछाया. शेख ने भागने का प्रयास किया लेकिन पीछा किये जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शेख ने खुलासा किया कि वह पिछले चार-पांच साल से इस धंधे में शामिल है. वह बिहार में मुंगेर के एक व्यक्ति से हथियार खरीदता है और बाद में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उनकी आपूर्ति करता है.