Advertisement
पटना : पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने किया खुलासा, ऑनलाइन सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड है अमित
कॉल गर्ल इन पटना के नाम से इंटरनेट पर दे रखी थी जानकारी संपर्क करने के लिए दिया गया था मोबाइल नंबर पटना : इंटरनेट पर कॉल गर्ल इन पटना के नाम से जानकारी देकर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने में पकड़े गये गिरोह के सदस्य सुदेव पासवान, दिलीप कुमार व सावर लाल ने कई अहम […]
कॉल गर्ल इन पटना के नाम से इंटरनेट पर दे रखी थी जानकारी
संपर्क करने के लिए दिया गया था मोबाइल नंबर
पटना : इंटरनेट पर कॉल गर्ल इन पटना के नाम से जानकारी देकर ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने में पकड़े गये गिरोह के सदस्य सुदेव पासवान, दिलीप कुमार व सावर लाल ने कई अहम जानकारियां गांधी मैदान थाना पुलिस को दी है.
इन लोगों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र का रहने वाला अमित कुमार ही सारे खेल का मास्टरमाइंड है. अमित ने इन तीनों को गाड़ी चलाने के लिए रखा था और लड़कियों को होटल से लाने और ले जाने की जिम्मेदारी सौंप रखी थी.
अमित ने इतनी चालाकी से काम किया कि उसने इंटरनेट पर उन्हीं तीनों चालकों का मोबाइल नंबर दे दिया और जब कोई ग्राहक लड़की के लिए फोन करता था, तो ये तीनों ही मोल भाव करते थे. इसके साथ ही लड़कियों को होटल तक ले जाने की जिम्मेदारी भी संभालते थे.
पकड़े गये तीनों से पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि लड़कियां कोलकाता से आती थीं और एक सप्ताह रुकती थीं. इसके बाद वे वापस चली जातीं और फिर दूसरी लड़कियां आ जाती थीं. एक बार में चार से पांच लड़कियां कोलकाता से आती थीं और पाटलिपुत्र इलाके में ही रहती थीं. रहने की व्यवस्था अमित ने कर रखी थी.
फ्रेजर रोड के एक बड़े होटल में जाने की दी जानकारी
पकड़े गये चालकों ने यह जानकारी दी है कि उन लोगों ने फ्रेजर रोड के एक बड़े होटल में लड़की को पहुंचाया था. उन लोगों से ग्राहक ने संपर्क कर लड़की को होटल में पहुंचाने के लिए बोला था. इस पर सुदेव पासवान ने लड़की को वहां छोड़ दिया था.
इसके बाद शाम को वह उसे लेकर वापस लौट गया था. इन लोगों के अनुसार उन लोगों को एक बारलड़की को छोड़ने व लाने के लिए पांच सौ रुपये मिलते थे. जबकि लड़की को एक हजार दिया जाता था. जबकि डीलिंग चार से पांच हजार रुपये में होती थी.
भेजे गये जेल
पकड़े गये सुदेव पासवान, दिलीप कुमार व सावर लाल को गांधी मैदान पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर तीनों को रिमांड पर लिया जा सकता है.
जेल भेजे जाने के पूर्व गांधी मैदान थाना पहुंच कर डीएसपी टाउन सुरेश प्रसाद ने भी तीनों से पूछताछ की. इधर, इस गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. लेिकन वह फरार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement