पटना : पटना-अहमदाबाद फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गयी है. 3300 रुपये इसका बेस फेयर है, जो टैक्स लेकर लगभग 3600 रुपये होता है. सेवा की शुरुआत 29 अक्तूबर से होगी. स्पाइसजेट की फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे अहमदाबाद से चलेगी और 1.55 में पटना पहुंचेगी.
वहीं विमान दोपहर 2.25 में पटना से उड़ेगी और शाम 3.50 में अहमदाबाद वापस पहुंचेगी. फ्लाइट के आने-जाने में समय में हल्का बदलाव हो सकता है क्योंकि प्रस्तावित शेडयूल में पटना एटीसी के पास समय उपलब्ध नहीं है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के द्वारा विंटर शेडयूल जारी होने के बाद इस संबंध में अंतिम निर्णय होगा.