Advertisement
पटना : प्रभात खबर में वसूली का मामला प्रकाशित होने के बाद जागा पीएमसीएच प्रशासन
अधीक्षक ने दिया नोटिस, तीन कंपनियों से मांगा जवाब पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों से रुपये वसूलने वाले तीन कंपनियों के कर्मचारियों पर गाज गिरने जा रही है.अस्पताल प्रशासन ने उन कर्मचारियों की पहचान करने के लिए सफाई कंपनी और वार्ड के जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस भेजा है, जिनके वार्ड में […]
अधीक्षक ने दिया नोटिस, तीन कंपनियों से मांगा जवाब
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों से रुपये वसूलने वाले तीन कंपनियों के कर्मचारियों पर गाज गिरने जा रही है.अस्पताल प्रशासन ने उन कर्मचारियों की पहचान करने के लिए सफाई कंपनी और वार्ड के जिम्मेदार अधिकारी को नोटिस भेजा है, जिनके वार्ड में भर्ती मरीजों से रुपये वसूले जा रहे हैं. इधर नोटिस मिलने के बाद उन कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया है, जो वार्ड में भर्ती मरीजों से रुपये वसूलते हैं. दरअसल सोमवार को पीएमसीएच के अधीक्षक ने एक बैठक कर वार्ड में मरीजों से रुपये वसूलने की बात को उठाया था.
पहचान कर सस्पेंड करने का आदेश
अधीक्षक ने सफाई कंपनी को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इसमें उन्होंने कहा कि रुपये वसूलने वाले कर्मचारियों की पहचान कर जल्द उनके बारे में जानकारी दी जाये. हालांकि फटकार के बाद तीन कर्मचारियों की पहचान करने की बात कही गयी है. पूछताछ के बाद तीन कर्मचारियों को निलंबित करने की बात अधीक्षक ने कहा है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 20 अगस्त को पीएमसीएच में भर्ती मरीजों से वसूले जाते हैं रुपये शीर्षक नाम से पेज नंबर दो पर खबर प्रकाशित की थी.
क्या कहते हैं अधीक्षक
वार्ड में सफाई का काम करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर उनको आदेश दिया गया है कि उन कर्मचारियों की पहचान करें, जो वार्ड में रुपये मांग रहे थे. उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित करे. हालांकि तीन कर्मियों की पहचान हुई है लेकिन पुष्टि होने के बाद कर्मचारी नपेंगे.
डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement