21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदियों की सेहत से खिलवाड़, आईजी ने दी नसीहत

पटना : राज्य की केंद्रीय कारा, मंडल कारा, उपकारा एवं मुक्त कारा के अधीक्षक – चिकित्साधिकारी बंदियों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं कर रहे हैं. काराधीक्षकों की लापरवाही से राज्य सरकार और कारा प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. पूर्णिया में बंदी की मौत की घटना के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. […]

पटना : राज्य की केंद्रीय कारा, मंडल कारा, उपकारा एवं मुक्त कारा के अधीक्षक – चिकित्साधिकारी बंदियों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं कर रहे हैं. काराधीक्षकों की लापरवाही से राज्य सरकार और कारा प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. पूर्णिया में बंदी की मौत की घटना के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं मिथिलेश मिश्र ने राज्य के सभी कारागार अधीक्षकों को पत्र जारी किया है. आईजी जेल ने कारागार अधिकारियों को चेतावनी दी है. जवाबदेही भी निर्धारित की है. बंदी की चिकित्सा जांच में लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल हो रही है. कारा पदाधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वह बंदियों के स्वास्थ्य संबंधी कार्ड को नियमित रूप से अपडेट रखें. समीक्षा में पाया गया है कि कारागाराें में इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है. अब यह लापरवाही अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता की श्रेणी में आयेगी. इसके आधार पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

नशामुक्ति केंद्र भी भेजे जायेंगे बंदी : आईजी जेल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बंदियों के उपचार को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं. अब प्रत्येक काराधीक्षक शराब बंदी कानून में बंद बंदियों के उपचार पर भी विशेष ध्यान देंगे. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे बंदियों को संबंधित जिला के नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जायेगा. कारा हस्तक के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से बीमार बंदी के उपचार के लिए उसे पास के किसी अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. कारा अस्पताल भी जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं लेने में देरी नहीं करेंगे.

बिहार कारा हस्तक 2012 में सुरक्षित है बंदियों का स्वास्थ्य
बिहार कारा हस्तक 2012 के अध्याय आठ में बंदियों के चिकित्सकीय देखभाल का प्रावधान किया गया है. इसके प्रावधानों के तहत बंदी की चिकित्सकीय आवश्यकताओं का संपूर्ण दायित्व कारा प्रशासन में निहित है. इसमें बंदी की नियमित जांच से लेकर राज्य के बाहर चिकित्सा कराये जाने का भी प्रावधान किया गया है.
दवा क्रय में गड़बड़ी करने पर कार्रवाई
विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर के तत्कालीन उपाधीक्षक रामचंद्र महतो के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिये गये हैं. दवा खरीद में गड़बड़ी और अनुशासनहीनता को लेकर उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही थी. जांच समिति ने आरोप सत्य पाये हैं. सेवा से रिटायर्ड होने के कारण उनको चार साल तक 15 फीसदी पेंशन की राशि की कटौती का दंड दिया गया है. रामचंद्र महतो ने विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में तैनाती के दौरान वित्तीय वर्ष 12-13 में दवा की आपूर्ति के मामले में नियमों की अनदेखी की थी. मामला करीब 13 लाख रुपये की दवा खरीद का है. इस मामले में 28 नवंबर 2016 को विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी थी. मामले की जांच आयुक्त पटना ने की थी. महतो 30 सितंबर 2017 काे रिटायर्ड हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें