पटना : बिहार की सियासत में लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की एक अहम बैठक चल रही है. इसी बीच पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी पार्टियों में तालमेल होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोजपा और जदयू से ज्यादा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. सीपी ठाकुर ने यह भी कहा कि पिछले चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी ज्यादा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी, हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या नहीं बतायी, लेकिन यह साफ कहा कि सहयोगी पार्टियों से भाजपा के सीटों की संख्या ज्यादा होगी.
सीपी ठाकुर ने रालोसपा नेता और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बारे में भी बोला और कहा कि हम चाहते हैं कि कुशवाहा हमारे साथ रहें. वहीं दूसरी ओर उन्होंने बिहार विधान परिषद में जदयू के प्रत्याशी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका चयन उस तरीके से नहीं हुआ, जैसा होना चाहिए था, लेकिन अगर वह निर्वाचित हुए हैं, तो किसी को इस पर विवाद नहीं करना चाहिए.
सीपी ठाकुर ने देश की वर्तमान हालात और हैदराबाद ब्लास्ट पर आये कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देशहित का मसला सर्वोपरि होता है, देशहित के बाद ही किसी मुद्दे पर ध्यान दिया जाना चाहिए. पटना के ज्ञान भवन में चल रही भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले सीपी ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में अपनी बात कही. भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने प्रदेश के वरीय नेताओं के साथ आज बैठक कर रही है.
यह भी पढ़ें-
SSP मुजफ्फरपुर विवेक कुमार के आवास पर चल रही छापेमारी से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानकर हो जायेंगे हैरान

