17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पटना में जोरदार स्वागत, आज संभाली जिम्मेदारी, जानें कौन हैं संजय सरावगी ? 

BJP बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी आज पटना पहुंचे. पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने आज प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला. आइए बताते हैं आखिर कौन हैं संजय सरावगी ? 

BJP के नए बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने आज पटना के प्रदेश कार्यालय में पदभार संभाला. पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बेली रोड से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक उन्होंने रोड शो किया. उनके स्वागत के लिए हाथी, घोड़े और ऊंट दिखाई दिए. बैंडबाजे के साथ पहुंचे कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े रहे. 

आज संभाली जिम्मेदारी 

संजय सरावगी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने कहा कि संगठन की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाऊंगा. मेरी कोशिश होगी कि कार्यकर्ताओं की आवाज सरकार तक पहुंचती रहे. संजय सरावगी से पहले दिलीप जायसवाल इस पद को संभाल रहे थे. 

कौन हैं संजय सरावगी ? 

28 अगस्त 1969 को जन्मे संजय सरावगी 55 साल के हैं और वैश्य समुदाय से संबंध रखते हैं. वे भाजपा के पुराने और भरोसेमंद नेताओं में शामिल माने जाते हैं और कारोबारी वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है. मिथिलांचल की राजनीति में दरभंगा का विशेष महत्व रहा है, जहां संजय सरावगी का प्रभाव भी देखा जाता है. 

Also read: केंद्र में सवर्ण तो प्रदेश में वैश्य समाज के हाथ में भाजपा की कमान, कौन हैं बिहार के नए अध्यक्ष 

2005 से लगातार विधायक 

साल 1995 में भाजपा से जुड़े संजय सरावगी पहली बार 2005 में विधानसभा चुनाव लड़े. राजद के सुल्तान अहमद के बाद वो दरभंगा से मार्च 2005, नवंबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 का विधानसभा चुनाव लगातार जीतते रहे हैं. वो 6 बार लगातार दरभंगा से विधायक चुने जाते रहे हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel