तोरपा. संभव ट्रस्ट के तत्वावधान में जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) खूंटी में गुरुवार को शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया. इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को डीसीपीयू के कार्यों, प्रक्रियाओं तथा बच्चों एवं कमजोर वर्गों के संरक्षण में इसकी भूमिका से अवगत कराना था. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि डीसीपीयू किस प्रकार बाल संरक्षण से जुड़े मामलों में सहायता प्रदान करता है. उन्हें बताया गया कि किन सेवाओं का लाभ जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को मिलता है तथा इन सेवाओं तक आमजन कैसे पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना की भूमिका, जिम्मेदारियों और मानव तस्करी की रोकथाम में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी. शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में यह भी चर्चा की गई कि समाज के जागरूक नागरिक किस तरह सक्रिय परिवर्तनकर्ता (चेंज मेकर) बन कर मानव तस्करी, बाल शोषण एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सामूहिक प्रयास कर सकते हैं. इस अवसर पर संभव ट्रस्ट की ओर से प्रिया कुमारी, अनिल कुमार एवं डॉ लक्ष्मीकांत नारायण बड़ाइक उपस्थित रहे. डीसीपीयू, खूंटी की ओर से अल्ताफ खान एवं उनकी टीम ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया, वहीं एएचटीयू थाना से एसआई फूलमनी टोप्पो ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

