पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसादयादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर आयुक्त :वाणिज्य कर: शंकर चरण त्रिपाठी को आज अपनी पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने की घोषणा की है. पटना में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा, हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा हैं. शंकर चरण त्रिपाठी को भी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
शंकर चरण त्रिपाठी पूर्व में वायुसेना में भी रहे हैं. वह प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान श्रीलंका गयी शांति वाहिनी सेना में और मध्यप्रदेश में जेल अधीक्षक भी रहे हैं.