12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी घरों का सर्वे कर गूगल मैप से जोड़ने की हो रही पहल, लिखें मैप माइ इंडिया और खोजे अपना घर

शहरी घरों का सर्वे कर गूगल मैप से जोड़ने की हो रही पहल, लिखें मैप माइ इंडिया और खोजे अपना घर कॉर्मशियल व रेसिडेंसियल प्रतिष्ठानों को जारी किया जायेगा यूनिक नंबर नवादा नगर : शहरी आबादी को डिजिटल इंडिया के तहत अब गूगल मैप से जोड़ने की पहल हो रही है. पहले चरण में सभी […]

शहरी घरों का सर्वे कर गूगल मैप से जोड़ने की हो रही पहल, लिखें मैप माइ इंडिया और खोजे अपना घर
कॉर्मशियल व रेसिडेंसियल प्रतिष्ठानों को जारी किया जायेगा यूनिक नंबर
नवादा नगर : शहरी आबादी को डिजिटल इंडिया के तहत अब गूगल मैप से जोड़ने की पहल हो रही है. पहले चरण में सभी 33 वार्डों के कॉमर्शियल व रेसिडेंसियल प्रतिष्ठानों के सर्वे का काम कर लिया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत वार्ड क्षेत्र के कॉमर्शियल, रेसिडेंसियल, मिक्स तथा खाली पड़ी जमीन की सर्वे की गयी है़
इसके बाद राज्य सरकार द्वारा तय एजेंसी नयी दिल्ली की सीई इंफो सिस्टम की तरफ से मैप माई इंडिया नामक संस्था ने सितंबर 2016 से अब तक सर्वे का काम किया है. यह जानकारी नगर पर्षद कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में दी गयी़ कार्यशाला के माध्यम से शहरी क्षेत्र के घरों में अब तक किये गये सर्वे तथा आगामी दिनों में डिजिटिलाइजेशन के लिए उठाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी गयी़
कार्यशाला में वार्ड 14, 15, 16, 17 व 18 में किये गये सर्वे की रिपोर्ट जारी करते हुए अब तक किये गये काम के बारे में जानकारी दी गयी़ मैप माई इंडिया के द्वारा लगभग छह माह में पूरे शहर का सर्वे किया गया है़
इसके बाद नप के द्वारा अपने स्तर से किये गये सर्वे की जांच भी लगभग पूरी कर ली गयी है. कुल 33 वार्डों में 28 वार्डों की जांच की गयी है़ मैप माई इंडिया की ओर से टाउन को-ऑर्डिनेटर मो सादाब के नेतृत्व में हुए सर्वे में वार्ड 14 में 194 रेसिडेंसियल, 78 कॉमर्शियल, 227 मिक्स तथा 60 खाली प्लॉट का सर्वे हुआ है.
इसी प्रकार वार्ड 15 में 125 रेसिडेंसियल, 16 कॉमर्शियल, 61 मिक्स तथा 13 खाली प्लॉट, वार्ड 16 में 449 रेसिडेंसियल, 12 कॉमर्शियल, 59 मिक्स तथा 164 खाली प्लॉट, वार्ड 17 में 413 रेसिडेंसियल, 14 कॉमर्शियल, 92 मिक्स तथा 122 खाली प्लॉट तथा वार्ड 18 में 418 रेसिडेंसियल, 45 कॉमर्शियल,129 मिक्स तथा 238 खाली प्लॉट हैं.
कार्यक्रम के राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद मोहन सिंह ने कहा कि मैप माई इंडिया के द्वारा पहले चरण में सर्वे का काम किया गया है.सर्वे को ऑनलाइन गूगल मैप से जोड़ा जा रहा है़ नप क्षेत्र से सर्वे के वेरिफिकेशन के बाद गूगल पर लोड करने का आदेश दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अब सही तरीके से लागू करने में सुविधा मिलेगी़ सभी घरों को एक यूनिक कोड प्रदान किया जायेगा, जो बिल्कुल मुफ्त होगा.
पहल की हुई सराहना
कार्यशाला में नप अध्यक्ष पूनम कुमारी के अलावा अन्य वार्ड पर्षदों ने भाग लिया. सभी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है़ इससे आनेवाले दिनों में जीपीएस के माध्यम से शहर में अपना घर ढूंढ़ने के बेहतर विकल्प के रूप में देखते हैं. कार्यशाला में उपाध्यक्ष जमील अख्तर, कृष्णा साव, मनोज चंद्रवंशी,रूपेश कुमार, शिल्पी कुमारी, जसीमुउद्दीन के साथ संस्थान के मो मकसूद आलम आदि थे.
घरों में लगेगा टैग
सर्वे के बाद दूसरे चरण में घरों में अल्यूमिनियम का टैग लगाया जायेगा. नवादा को चार जोनों में बांटा गया है़. उत्तर,दक्षिण, पूरब, पश्चिम क्षेत्र बना कर टैग में दो नंबर के जोन को दर्शायेगा, तीन नंबर का सेक्टर रहेगा जबकि चार अक्षर का यूनिक कोड जारी किया जायेगा. अगले माह 15 सितंबर से घरों में मुफ्त में टैग लगाने का काम शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें