मुंगेर साइबर ठग हमेशा नये-नये तरीकों से लोगों को प्रलोभन या डर दिखाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में अब साइबर थाना पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी से बचाव के प्रति जागरूक कर रही है. इसके लिये ही ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें लोगों से साइबर फ्राड और डिजिटल अरेस्ट से बचने के बारे में जानकारी दी गयी है. वीडियो में बताया गया है कि किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल या व्हाट्एस कॉल को रिसीव करने के दौरान सावधानी बरतें. साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक या किसी भी चीज से जुड़े मामलों में ओटीपी न बताएं. अगर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप या वीडियो कॉल कर खुद को सीबीआई, पुलिस अधिकारी, कस्टम अधिकारी या जज बन कर फोन करता है तो उसके झांसे में नहीं आएं, क्योंकि कभी भी कोई पुलिस अधिकारी, सीबीआई, कस्टम या जज किसी को फोन कर नहीं बुलाते, बल्कि नोटिस देकर बुलाते है. वहीं साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में फौरन टॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें, ताकि साइबर ठग द्वारा जिस एकाउंट में राशि ट्रांसफर की गई है. उसे होल्ड किया जा सके. विडियो में यातायात नियमों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

