मुख्य बातें
Bengal SIR: कोलकाता. कोलकाता नगर पालिका के वार्ड नंबर 19, मुकुंदपुर के अहलियानगर में एक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली है. इसको लेकर ईलाके में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने मृतक बीएलओ की पहचान अशोक दास (47) के रूप में की है. बीएलओ का शव गुरुवार सुबह घर के बाथरूम में लटका हुआ मिला. इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. इसी बीच, इस घटना से संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो गई है. मृतक अशोक दास की पत्नी का कहना है वार्ड नंबर 19 के तृणमूल पार्षद बनर्जी और उनके करीबी सहयोगी राजू ने अशोक दास को दिन-प्रतिदिन धमका रहे थे. इसी कारण अशोक दास ने आत्महत्या कर ली.
अशोक दास पर दबाव बनाने का आरोप
भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी नेता तृणमूल के खिलाफ इस घटना को हथियार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जादवपुर जिला भाजपा सचिव मौशुमी दास कहती हैं- तृणमूल पार्षद लोगों के जरिए अशोक दास पर दबाव बना रहे थे. वो अशोक दास से कह रहे थे कि मैं तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा. तब तुम्हें कार्रवाई समझ में आ जाएगी. अनन्या बनर्जी कहती हैं- मेरे इलाके में 57 पार्टियां हैं. 57 बीएलओ हैं. इसलिए हमें उनसे बात करनी होगी, ताकि पता चल सके कि क्या उन पर किसी तरह का दबाव डाला गया है. उन्होंने भाजपा के आरोप पर कहा कि यह एक साजिश के सिवा कुछ नहीं है. वास्तविकता में इसकी कोई सच्चाई नहीं है.
कुछ दिनों से परेशान था अशोक दास
दूसरी ओर तृणमूल विधायक देबब्रता मजूमदार ने केंद्र के खिलाफ रुख मोड़ते हुए दावा किया है कि चुनाव आयोग की अदूरदर्शिता और अनियोजित एसआईआर के कारण बीएलओ ने आत्महत्या की. हालांकि मृतक बीएलओ के दादा तापस दास का कहना है कि वो मानसिक तनाव था, लेकिन हमें यह समझ नहीं आया कि वह इस तरह आत्महत्या कर लेगा. तापस दास ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उसे कोई धमकी दे रहा था या नहीं, लेकिन वो सामान्य स्थिति में नहीं था. काफी परेशान रहता था. भारतीय जनता पार्टी मृतक अशोक दास की पत्नी के ऑडियो को वायरल करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: बंगाल में वोटरों को बड़ी राहत, चुनाव आयोग ने बढ़ा दी आपत्ति दर्ज करने की तारीख

