11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार परीक्षा केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर-तीन की परीक्षा शुरू

पहले दिन दोनों पालियों में 1262 परीक्षार्थी में से 1250 हुए शामिल, 12 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने गुरुवार से कुल चार परीक्षा केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर-तीन शैक्षणिक सत्र 2024-26 की परीक्षा का संचालन प्रारंभ किया है. रहमानी बीएड कालेज, जेआरएस कालेज, एसके कालेज लोहंडा तथा महिला कालेज खगड़िया स्थित परीक्षा केंद्र पर 31 जनवरी तक प्रतिदिन दोनों पालियों में परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों को मिलाकर कुल 1262 परीक्षार्थी में से 1250 शामिल हुए, जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दोनों ही पालियों की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है. परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार मंडल ने बताया कि पहली पाली में ग्रुप-ए में शामिल वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा वाणिज्य के पेपर सीसी-10 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 487 परीक्षार्थी में 480 परीक्षा में शामिल हुए, सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल अर्थशास्त्र व राजनीति विज्ञान के पेपर सीसी-10 की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 775 परीक्षार्थियों में 770 परीक्षा में शामिल हुए, पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अब शुक्रवार को पहली पाली में ग्रुप-सी में शामिल इतिहास, भूगोल, संस्कृत, मनोविज्ञान व गृह विज्ञान के पेपर सीसी-10 तथा दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, दर्शन शास्त्र, बांग्ला, संगीत था सामाजिक विज्ञान के पेपर सीसी-10 की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel