15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ODI निर्णायक से पहले महाकाल की शरण में गौतम गंभीर, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी सबकी नजर

ODI सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया और पूजा-अर्चना की. भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है. दूसरे वनडे में केएल राहुल के शतक और डैरिल मिचेल की शानदार पारी ने मैच को रोमांचक बनाया था.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले शुक्रवार को उज्जैन स्थित प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल के समक्ष पूजा-अर्चना की.

मंदिर दर्शन के बाद गौतम गंभीर ने व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम बहुत अच्छे हैं और दर्शन की प्रक्रिया भी बेहद सुचारू रही. गंभीर ने भविष्य में दोबारा महाकाल मंदिर आने की इच्छा भी जताई. उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं और दर्शन भी आसानी से हो गया. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं जल्द ही फिर यहां आऊंगा. नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर

गंभीर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. सीरीज के पहले वनडे में भारत ने वडोदरा में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी. वहीं, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने राजकोट में सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली.

दूसरे वनडे की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 24 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 29 गेंदों में 23 रन जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. राहुल 92 गेंदों में 112 रन बनाकर नाबाद रहे, उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल था.

न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा काइल जैमीसन, जैकरी फॉल्क्स, जेडन लेनॉक्स और कप्तान माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली.

न्यूजीलैंड ने भारत में सबसे बड़ा सफल वनडे रन चेज किया

285 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन किया. विल यंग ने 98 गेंदों में 87 रन बनाए. उन्होंने डैरिल मिचेल के साथ 162 रन की अहम साझेदारी की. मिचेल ने नाबाद 131 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड ने भारत में अपना सबसे बड़ा सफल वनडे रन चेज पूरा किया. भारत की ओर से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. अब सीरीज का फैसला तीसरे और अंतिम वनडे में होगा, जहां दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी.

ये भी पढ़ें:

दिखानी चाहिए थी थोड़ी और हिम्मत… हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का छलका दर्द

Daryl Mitchell Century: टीम इंडिया को देख भूखा शेर बन जाता है यह कीवी बल्लेबाज, जानें कितनी बार किया शिकार?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel