11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Daryl Mitchell Century: टीम इंडिया को देख भूखा शेर बन जाता है यह कीवी बल्लेबाज, जानें कितनी बार किया शिकार?

Daryl Mitchell Century: राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए नाबाद 131 रन बनाए. यह भारत के खिलाफ उनका तीसरा शतक है. मिचेल को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है. उन्होंने भारत में पिछली 4 पारियों में 3 शतक लगाकर खलबली मचा दी है. जानिए उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में.

Daryl Mitchell Century: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है. राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर वही हुआ जिसका डर भारतीय फैंस को हमेशा रहता है. न्यूजीलैंड के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है. जब भी सामने भारतीय टीम होती है, तो डेरिल मिचेल का बल्ला आग उगलने लगता है. राजकोट में भी उन्होंने शानदार शतक ठोका और यह साबित कर दिया कि उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद है. मिचेल ने इस मैच में अकेले दम पर कीवी टीम की नैया पार लगाने की कोशिश की और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया.

राजकोट में मिचेल का शानदार शतक 

राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था. जब टीम मुश्किल में फंसी थी, तब डेरिल मिचेल एक बार फिर संकटमोचक बनकर सामने आए. उन्होंने बहुत ही समझदारी और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की. मिचेल ने 96 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 8वां शतक था. उन्होंने अंत तक हार नहीं मानी और 117 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 131 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 शानदार चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. जिस वक्त दूसरे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, मिचेल भारतीय स्पिनर्स और पेसर्स दोनों को आसानी से खेल रहे थे.

भारत के खिलाफ खेलना बेहद पसंद 

आंकड़े गवाह हैं कि डेरिल मिचेल को टीम इंडिया के खिलाफ बैटिंग करना कितना पसंद है. ऐसा लगता है कि वह भारतीय टीम के खिलाफ खेलने के लिए ही बने हैं. यह भारत के खिलाफ उनका तीसरा वनडे शतक था. खास बात यह है कि ये तीनों शतक उन्होंने भारत की सरजमीं पर ही लगाए हैं. जब भी वह नीली जर्सी वाली टीम को देखते हैं, उनका प्रदर्शन दोगुना बेहतर हो जाता है. राजकोट की पारी ने यह साफ कर दिया कि वह इस वक्त भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं.

पिछली 4 पारियों में गजब का रिकॉर्ड 

अगर हम भारत में भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल की पिछली 4 पारियों को देखें, तो रिकॉर्ड देखकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने लगातार चौथी बार भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इन 4 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने भारत के गेंदबाजों की खूब धुलाई की थी. वर्ल्ड कप में उन्होंने 134 और 130 रनों की दो यादगार पारियां खेली थीं. इसके बाद पिछले मैच में 84 रन और अब राजकोट में 131 रन बनाकर उन्होंने अपनी कंसिस्टेंसी साबित कर दी है.

वडोदरा में भी बोला था बल्ला 

सिर्फ राजकोट ही नहीं, बल्कि इस सीरीज के पहले मैच में भी डेरिल मिचेल ने अपना जलवा दिखाया था. वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भले ही न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वहां भी मिचेल ने 84 रनों की जुझारू पारी खेली थी. वह उस मैच में भी टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लगातार दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर वह इस सीरीज में कीवी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं.

पिछली 6 पारियों में तीन शतक 

डेरिल मिचेल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड सिर्फ हालिया मैचों तक सीमित नहीं है. पिछली 6 वनडे पारियों की बात करें तो वह भारत के खिलाफ 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह आंकड़े बताते हैं कि वह किस लेवल के खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान और गेंदबाजों को आने वाले मैचों में उनके लिए कोई खास रणनीति बनानी होगी, वरना यह बल्लेबाज ऐसे ही टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजाता रहेगा. उनका यह फॉर्म बताता है कि वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं, लेकिन भारत उनका फेवरेट शिकार है.

ये भी पढ़ें-

Ind vs NZ 2nd ODI: केएल राहुल का सैकड़ा काम न आया, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बढ़ा रोमांच

KL Rahul की सीटी: सैकड़ा मारते ही मारी सीटी, आथिया या बेटी किसके लिए?

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में राहुल का राज, केएल ने जड़ा शतक, न्यूजीलैंड को दिया 285 रन का लक्ष्य

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel