Ind vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिशेल ने सैकड़ा लगाकर न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और 7 विकेट पर भारतीय टीम को 284 रन पर रोक दिया. फिर 47.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 286 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत में डेरिल मिशेल और विल यंग की बड़ी भूमिका रही.
यंग और मिशेल ने भारत से छीन लिया मैच
न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और डेरिल मिशेल ने बेहतरीन पारी खेली और भारत के हाथ से मुकाबले को छीन लिया. विल यंग ने 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. जबकि मिशेल ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. मिशेल ने 117 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और दो छक्के जमाए. मिशेल के साथ ग्लेन फिलिप्स भी 32 रन बनाकर नाबाद लौटे. फिलिप्स ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्का जमाया.
केएल राहुल का सैकड़ा काम न आया
टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया. केएल ने 92 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही.
शुभमन गिल की बैक-टू-बैक फिफ्टी
भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली. गिल ने सीरीज में बैक-टू-बैक फिफ्टी जमाया. उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए.
रोहित-विराट सस्ते में निपटे
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रन मशीन विराट कोहली दूसरे वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित ने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से केवल 24 रन बनाए. वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए और आउट हो गए. रविंद्र जडेजा 27 और नीतीश रेड्डी 20 रन बना पाए.
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
भारतीय गेंदबाजों ने काफी निराश किया. हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे. सिराज नीतीश रेड्डी और रविंद्र जडेजा को कोई भी विकेट नहीं मिले. कुलदीप यादव सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. कुलदीप ने 10 ओवर में 82 रन दिए और केवल एक विकेट चटकाए.

