मुंगेर. ठंड में कमी के बावजूद देश के उत्तरी भाग में अभी भी कोहरे का कहर जारी है. इसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर देखने को मिल रहा है. लगातार ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. गुरुवार को जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस लगभग 5:30 घंटे अनिश्चित विलंब से जमालपुर पहुंची. 15098 डाउन अमरनाथ एक्सप्रेस अपराह्न 13:24 बजे जमालपुर पहुंची, जबकि इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 7:59 बजे ही है. इसके अतिरिक्त 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 7:45 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 6:30 था. 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन ठीक एक घंटा लेट रात्रि 12:45 बजे जमालपुर पहुंची. 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट मध्य रात्रि के बाद 01:56 बजे जमालपुर आयी. इस ट्रेन के जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 12:55 बजे है. इसके अतिरिक्त 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल लगभग डेढ़ घंटे लेट चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

