9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खुलेगा रेल रेस्टोरेंट

यात्रियों को मिलेगा वेज व नॉनवेज फूड

जमालपुर. चालू वर्ष में जमालपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल यात्रियों को वेज और नॉनवेज लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए जमालपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में फूड वैन या रेल रेस्टोरेंट खुलेगा. इसका स्केच प्लान अप्रूवल के लिए पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन मुख्यालय को भेज दिया गया है.

रेलवे बोगी की शक्ल में होगा फूड वैन या रेल रेस्टोरेंट

बताया गया कि वैसे तो आइआरसीटीसी की ओर से रेल यात्रियों को खाना मुहैया कराया जाता है. पर जमालपुर में जो प्रस्तावित फूड वैन या रेल रेस्टोरेंट है, उसे रेलवे द्वारा संचालित किया जाएगा. इसे लेकर भागलपुर की तर्ज पर यहां भी रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाएगा. इसकी खासियत यह होगी कि यह रेस्टोरेंट रेलवे की एक बोगी में संचालित होगी और वहां खान-पान का आनंद लेने वाले लोगों को लगेगा कि वे रेल के एक बोगी में सफर करते हुए भोजन कर रहे हैं. सक्षम पदाधिकारी द्वारा इसका प्रस्ताव बनाकर मालदा रेल मंडल को भेज दिया गया है. बताया गया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उत्तरी मुख्य प्रवेश व निकास द्वार के बगल में तथा पूर्व के डीलक्स पे और यूज टॉयलेट भवन के सामने फूड वैन या रेल रेस्टोरेंट खोला जाएगा.

जमालपुर स्टेशन पर छह वर्षों से बंद है खानपान सेवा

जमालपुर रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल ग्रेड ए का दर्जा हासिल स्टेशन है. पर यहां छह वर्षों से खानपान सेवा बंद है. जबकि जमालपुर स्टेशन से होकर प्रतिदिन हजारों रेल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है और यात्रियों को भोजन के लिए परेशान होना पड़ता है. बताया गया कि नये फूड वैन का नियंत्रण रेलवे के अधीन होगा. जबकि प्लेटफार्म के खानपान केंद्र का नियंत्रण आइआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा. हालांकि प्लेटफार्म पर खानपान केंद्र के संचालन को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. फूड वैन के बारे में बताया गया कि वहां रेल यात्रियों को 24 घंटे खाना और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा. इस फूड वैन की विशेषता यह रहेगी कि स्थानीय थाली अर्थात लोकल डिस को प्राथमिकता दी जाएगी. यह रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel