21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर में टाटा मैक्सी और ट्रक की टक्कर, सड़क हादसा में एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक जख्मी

मुंगेर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हवेली खड़गपुर- बरियारपुर मुख्य मार्ग पर ये हादसा हुआ है. एनएच 333 पर बनारसी बासा के समीप टाटा मैक्सी और ट्रक की टक्कर हुई है.

मुंगेर में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग की है. एनएच 333 पर बनारसी बासा के समीप टाटा मैक्सी और ट्रक की टक्कर हुई है.

हवेली खड़गपुर-बरियारपुर ख्य मार्ग एनएच 333 बनारसी बासा के समीप खड़गपुर की ओर से जा रही टाटा मैक्सी वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी.वही ट्रक की ठोकर से टाटा मैक्सी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

टाटा मैक्सी में लगभग 25 यात्री बरियारपुर की ओर जा रहे थे, किसी तरह बस से लोग बाहर निकले जिसमें कि 1 की मौके पर मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

वहीं टाटा मैक्सी के चालक भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार घोड़ाखु गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई है. सभी घायलों को अपने सुविधा अनुसार निजी व सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: झारखंड के प्रथम सीएम बाबूलाल मरांडी के बेटे को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार नक्सली पिंटू राणा को जानें

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बरियारपुर की ओर जा रहे टाटा मैक्सी वाहन में जबरदस्त ठोकर मार दी . जिसके बाद टाटा मैक्सी वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें