12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के पोल से टकरायी बाइक, दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

तीसरा युवक चंचल यादव का पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका ईलाज चल रहा है.

धरहरा

धरहरा थाना क्षेत्र के गंगापुर बहियार के पास गुरूवार को एक बिजली के पोल से टकराकर अनियंत्रित बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवक मोहनपुर गांव निवासी मुन्ना यादव का 24 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव और अनिक यादव का 32 वर्षीय पुत्र रविश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक चंचल यादव का पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका ईलाज चल रहा है. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.

पत्नी व मां-पिता का रो-रो कर बुरा हाल

औडा़बगीचा पंचायत के मोहनपुर वार्ड संख्या 10 के निवासी मुन्ना यादव को पांच पुत्र व एक पुत्री है. मृतक रूपेश यादव मोटरसाईकिल चलाकर अपने दोस्तों के साथ मोहनपुर स्थित अपने घर आ रहा था. मृतक का मुंगेर सदर प्रखंड के नयागांव निवासी सीमा कुमारी से डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. सीमा को चार माह का एक पुत्र है, जो अपने पिता को खो दिया. मृतक की मां किरण देवी, पत्नी सीमा एवं पिता मुन्ना यादव सहित अन्य भाईयों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर अनिक यादव के पुत्र रविश यादव चार दिन पूर्व ही प्रदेश से कमाकर घर लौटा था. मृतक की पत्नी खुशबु कुमारी को दो पुत्र चार वर्षीय आर्यन एवं डेढ़ वर्षीय अमन है. जिसके सर से पिता का साया उठ गया. मृतक की मां बिन्दु देवी सहित पुरे परिवार में इस दर्दनाक घटना से कोहराम मचा हुआ है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel