पुलिस लाइन में बनेगा तालाब
Advertisement
पत्रकारों से बात करते आइजी सुशील खोपड़े.
पुलिस लाइन में बनेगा तालाब मुंगेर : भागलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने बुधवार को मुंगेर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक के साथ घंटों फाइलों का अवलोकन किया. इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस सभा भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने आइजी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. […]
मुंगेर : भागलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने बुधवार को मुंगेर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक के साथ घंटों फाइलों का अवलोकन किया. इस मौके पर पुलिस लाइन में पुलिस सभा भी आयोजन किया गया. जिसमें पुलिसकर्मियों ने आइजी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. आइजी ने कहा कि पुलिस केंद्र में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही बांका की तरह मुंगेर पुलिस लाइन में भी तालाब का निर्माण कर यहां वोटिंग की व्यवस्था की जायेगी.
मुंगेर पहुंचने पर पुलिस लाइन में आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस सभा में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा पुलिस लाइन में जो भी सड़कें बनी है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. कई ऐसे बैरक हैं जो अर्धनिर्मित है. जिसके कारण पुलिस कर्मियों को रहने में काफी परेशानी होती है. स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पेयजल का यहां घोर संकट है. सप्लाई वाटर पुलिस कर्मियों को मिलता है.
एएसआइ छोटेलाल टूडु ने कहा कि 2011 से ही सुपौल जिला में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है. जिसके कारण न तो उन्हें प्रोन्नति का लाभ मिल रहा और न ही एसीपी का लाभ मिल रहा है. आइजी ने एसपी को सुपौल जिला से पत्राचार कर मामले के निष्पादन कराने का निर्देश दिया. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसआइ संजीव कुमार ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर तबादला होने के बाद भी विरमित नहीं किया जा रहा है. आइजी ने निर्देश दिया कि जो भी ऐसे मामले बैकलॉग है उसे शीघ्र खत्म किया जाय. इसी महीने यह कार्रवाई पूरी करनी है. उन्होंने कहा कि टीए भुगतान एवं वेतन बिसंगति के जो भी मामले है उसे दूर किया जाय. उन्होंने कहा कि मुंगेर में मैजर का पद रिक्त है. जिसके कारण कई तरह की परेशानियां थी. जिसके लिए लखीसराय के मेजर को यहां डिप्यूटेशन किया गया है. जो सप्ताह में एक दिन यहां कैंप कर कार्यों का निबटारा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस लाइन में काफी जगह है. इसलिए यहां एक तालाब का निर्माण कराया जाय. जिसमें वोटिंग की व्यवस्था रहेंगी. ताकि पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ ही आम लोगों को वोटिंग से मनोरंजन कर सके. इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम, प्रभारी मेजर अरविंद कुमार शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
पुलिस कर्मियों को मिलेगा आरओ का पानी
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस लाइन में आरओ मशीन लगाया जा रहा है. जिससे एक घंटें में 250 लीटर पानी मिलेगा. 6 स्ट्रीट लाइट यहां लगाया जा रहा है. आइजी ने कहा कि बैरक, सड़क एवं नाला के समस्या का निदान शीघ्र कर दिया जायेगा.
पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement