साहेबपुरकमाल : पंचायत चुनाव का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बलिया प्रखंड के पंचा देवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय सदानंदपुर में लगातार छह दिनों तक जारी मतगणना में प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायतों का मुखिया, सरपंच, 23 पंचायत समिति सदस्य, दो जिला पर्षद सदस्य एवं सभी वार्ड तथा पंच पदों के लिए परिणामों की घोषणा कर दी गयी. मतगणना परिणाम से असंतुष्ट कुछ प्रत्याशियों ने अधिकारी को आवेदन देकर पुनर्मतगणना भी कराया.
परंतु परिणाम यथावत रहा. मतगणना के अंतिम दिन मंगलवार को विजयी प्रत्याशी की घोषणा में विलंब होने पर मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर जमे सैकड़ों समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया. अचानक पथराव देख कुछ देर तक सुरक्षाकर्मी दुबके रहे. फिर कुछ देर बाद जब पुलिस ने कड़ा रूख अपनाया तब सभी शांत हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में किये गये मतगणना में साहेबपुरकमाल नवटोलिया के अशोक कुमार चौधरी ने मकबूल को 44 मतों से हराकर पहली बार मुखिया बने.