मुंगेर. बेलन बाजार स्थित रहमानी फाउंडेशन के पास की घटना
Advertisement
दिनदहाड़े 10 लाख की छिनतई
मुंगेर. बेलन बाजार स्थित रहमानी फाउंडेशन के पास की घटना बैग को पकड़े रहने के कारण दूर तक घसीटता चला गया राजीव मुंगेर : बेखौफ अपराधियों ने शहर के बेलन बाजार रहमानी फाउंडेशन के पास सोमवार को दिनदहाड़े मेसर्स निरंजन शर्मा के कर्मचारी राजीव मंडल से 10 लाख रुपये छिन लिये. रुपये से भरा बैग […]
बैग को पकड़े रहने के कारण दूर तक घसीटता चला गया राजीव
मुंगेर : बेखौफ अपराधियों ने शहर के बेलन बाजार रहमानी फाउंडेशन के पास सोमवार को दिनदहाड़े मेसर्स निरंजन शर्मा के कर्मचारी राजीव मंडल से 10 लाख रुपये छिन लिये. रुपये से भरा बैग छीनने के दौरान राजीव बैग को पकड़े रहा, जिसके कारण वह मोटरसाइकिल से कुछ दूर तक घसीटता चला गया. वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी आशीष भारती, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
बाइक सवार दो अपराधी ने दिया वारदात को अंजाम : मेसर्स निरंजन शर्मा कंपनी के कर्मी राजीव मंडल व एकाउटेंट मो आरीफ यूनियन बैंक बेकापुर से 10 लाख रुपये निकाल कर बैग में रखते हुए चार पहिये वाहन से भूसा गली होते हुए निरंजन शर्मा के बेलन बाजार स्थित घर के सामने पहुंचे. मो आरीफ अंदर गया और गाड़ी चला रहे राजीव रुपये से भरा बैग लेकर जैसे ही गाड़ी से उतरा कि एक काले रंग की मोटरसाइकिल रुकी. मोटरसाइकिल के पीछे बैठे अपराधी ने बैग को लपक कर पकड़ा और मोटरसाइकिल को तेज भगाने लगा. लेकिन राजीव ने बैग नहीं छोड़ा
और लगभग
दिनदहाड़े 10 लाख…
100 मीटर तक वह घसीटता हुआ चला गया. बैग का फीता टूटने से उसकी पकड़ छूट गयी और अपराधी भाग निकले. सड़क पर घीसटने के कारण राजीव बुरी तरह घायल हो गया. कुछ लोग अपराधियों का पीछा करते हुए लल्लू पोखर तीनबटिया तक गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनवटिया से पुन: कृष्णापुरी रोड की ओर भाग गये. मौके पर पहुंचे एसपी आशीष भारती, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने मामले की तहकीकात की. एसपी ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों तक पुलिस पहुंचेगी.
दोनों कमेटियां भंग पुलिस करेगी जांच
इंटर िरजल्ट धांधली. सीएम का िशक्षा िवभाग को िनर्देश एफआइआर दर्ज कर करें कार्रवाई, 10 दिनों में सौंपे रिपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement