36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर हवाई अड्डा पर विमान का टेस्टलैंडिंग

मुंगेर : मुंगेर हवाई अड्डा में लगभग नौ करोड़ की लागत से नवनिर्मित रनवे पर गुरुवार को टेस्ट लैंडिंग किया गया. बिहार सरकार के चीफ पायलट कैप्टन दीपक कुमार व सह पायलट शिव कुमार फोर सीटर प्लेन लेकर हवाई अड्डे पर उतरे. वे इस रनवे पर प्लेन लैंड कराने के बाद लगभग एक घंटे तक […]

मुंगेर : मुंगेर हवाई अड्डा में लगभग नौ करोड़ की लागत से नवनिर्मित रनवे पर गुरुवार को टेस्ट लैंडिंग किया गया. बिहार सरकार के चीफ पायलट कैप्टन दीपक कुमार व सह पायलट शिव कुमार फोर सीटर प्लेन लेकर हवाई अड्डे पर उतरे. वे इस रनवे पर प्लेन लैंड कराने के बाद लगभग एक घंटे तक यहां की व्यवस्था का भी मुआयना किया.

मौके पर रनवे बनाने वाले निर्माण एजेंसी भवन निर्माण निगम के एजीएम मुनींद्र नाथ, उपनिदेशक जनसंपर्क केके उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. बताया जाता है कि अगले माह मुख्यमंत्री के मुंगेर दौरे को लेकर यहां प्लेन लैंडिंग किया गया.

चीफ पायलट ने गिनायी खामियां : चीफ पायलट कैप्टन दीपक कुमार ने हवाई अड्डे के ईदगिर्द के पेड़ों की छंटाई व कुछ विद्युत पोल को वायुयान के उड़ान भरने व उतरने में बाधा बताया. उन्होंने हवाई अड्डे के चहारदीवारी के कई स्थानों पर टूट रहने तथा पश्चिम साइड में चहारदीवारी नहीं होने पर भी लैंडिंग में आपत्ति जतायी.
साथ ही उन्होंने रनवे बीचोंबीच एक फीट चौड़ी सफेद पट्टी देने की भी आवश्यकता बतायी. ताकि ऊपर से लैंडिंग के समय रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई दे.
नौ करोड़ की लागत से हुआ है रनवे का निर्माण
चीफ पायलट कैप्टन दीपक कुमार व सह पायलट शिव कुमार फोर सीटर प्लेन लेकर हवाई अड्डे पर उतरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें