मुंगेर : सरकार ने एक ओर जहां पूरे राज्य में शराबबंदी कर दी है वहीं अब भी शराबी किसी न किसी जुगत से शराब की व्यवस्था कर ही रहा है. तभी तो गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुरम्बा गांव में शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जम कर पिटाई कर दी. जिसके कारण पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार चुरम्बा निवासी मो मशरूख आलम ने अपने पत्नी मरजीना खातून की जम कर पिटाई कर दी. मरीजना ने बताया कि उनके पति उनसे शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर रहा था. जिसका उन्होंने विरोध किया, तो उन्होंने जम कर उसकी पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मरजीना के बयान पर उनके पति मो मशरूख आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.