-मधुबनी कांग्रेस कार्यालय में हुई घटना, मची अफरा-तफरी – लाठी-डंडों व घूंसे से कार्यकर्ताओं को पीटा मधुबनी . कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के समय प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम व पूर्व मंत्री शकील अहमद खान भी वहां उपस्थित थे. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर लाठी-डंडा, घूंसा चलाया. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो सका. जानकारी के अनुसार मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर वीबी जी राम जी रखने के विरोध में आक्रोश रैली निकालने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री शकील अहमद खान भी मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष के कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ता बिस्फी के जिला परिषद सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन पूर्व मंत्री शकील अहमद खान के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इससे दूसरे गुट के लोग आक्रोशित हो गये और मुर्दाबाद का नारा लगा रहे जिप सदस्य पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. पार्टी कार्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हंगामा से बचने के लिए किनारे हो गये. कार्यकर्ता एवं सुरक्षा बल के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं पूर्व मंत्री शकील अहमद खान को कार्यालय के हाल में सुरक्षित पहुंचाया. वहीं मुर्दाबाद के नारा लगाने वाले जिप सदस्य को कार्यालय के एक दूसरे कमरे में बंद कर आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराया. जिप सदस्य मो. ताजुद्दीन ने घटना के बाद बताया कि पूर्व मंत्री शकील अहमद खान ने विधानसभा चुनाव में मिथिलांचल के टिकट को कथित रूप से बेच दिया. इसलिए मिथिलांचल में उनके प्रति लोगों में आक्रोश है. पार्टी कार्यकर्ता विरोध में अगर नारे लगाते हैं तो उनसे पार्टी के ही कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई है. लोकतंत्र में विरोध का भी अधिकार होता है. मारपीट की घटना शांत होने पर प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम शुरू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

