बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की परसौनी, जफरा, सिमरी, भैरवा, सोहास, रघेपुरा सहित कई पंचायत में बुधवार को फार्मर कार्ड निर्माण एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का ई केवाईसी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर रैयत किसानों को बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई. शिविर के दौरान कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, प्रबंधक उपस्थित थे. रैयत किसानों का नया फार्मर आईडी कार्ड बनाने का कार्य किया गया. वहीं किसानों के जमीन की रसीद एवं अन्य आवश्यक कागजातों के सत्यापन के लिए हल्का कर्मचारी विक्रम कुमार भी मौजूद रहे. एसडीएम सारंग पाणि पांडेय ने बताया कि जिन रैयत किसानों के नाम से जमीन का रसीद ऑनलाइन कटता है. उन्हें फार्मर आईडी कार्ड बनाया जा रहा है. फार्मर आईडी के आधार पर ही कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे प्राप्त होगा. उन्होंने किसानों से अपील किया कि वह समय पर अपना फार्मर आईडी बनवा लें और ई केवाईसी पूरा कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

