बिस्फी . सीएचसी के सभागार में सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बासित की अध्यक्षता में सभी आशा कार्यकर्ता, फैसिलिटेटर, एएनएम एवं चिकित्सकों की बैठक हुई. टीकाकरण कार्यक्रम को सशक्त व यूविन पोर्टल पर डाटा एंट्री एवं एक्शन प्लान की प्रगति की समीक्षा की गई. टीकाकरण डाटा की नियमित एंट्री मॉनिटरिंग व लाभार्थी के फलोअप की समीक्षा के साथ निगरानी के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया. जिससे जन्म से लेकर सभी आवश्यक टीकों की ट्रैकिंग की जा सकेगी. प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर पोर्टल की उपयोग में दक्षता सुनिश्चित करना आवश्यक है. ताकि किसी भी बच्चे का टीका छूटे नहीं. आगामी महीना के एक्शन प्लान पर भी विचार की गई. टीकाकरण सञो की संख्या बढ़ाने, जन जागरूकता अभियान को गति देने और पोर्टल पर डाटा अपडेट में शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. डिजिटल व्यवस्था से यह कार्य अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगा. बैठक में संस्थागत प्रसव को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, इसको लेकर जवाबदेही तय करने, स्वास्थ्य कार्यक्रम को मजबूत एवं प्रभारी ढंग से लागू करने के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कल्याणकारी योजनाओं को मजबूत करने पर विचार की गई. मौके पर यूनिसेफ के सभी सदस्यों के साथ संतोष कुमार, सुनील कुमार चौधरी, समन्वयक कौशल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

