8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : मार्च महीने से नगर निगम के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

आगामी गर्मी के मौसम में शहर वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा.

नगर निगम बोर्ड की हुई अहम बैठक, दो एजेंडा पर लगी मुहर मधुबनी . आगामी गर्मी के मौसम में शहर वासियों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. मार्च महीने तक वार्ड में नल जल योजना से जुड़ी समस्या दूर कर ली जायेगी. नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया. मंगलवार को महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में नलजल योजना की समस्या से निगम को अवगत कराना था. पार्षदों ने बारी-बारी से नलजल योजना जुड़ी बात रखी. कहीं पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, कहीं मोटर खराब, कहीं पानी टंकी नहीं लगने तो कहीं पाइप लाइन नहीं लगाने का मामला सामने आया . कई वार्ड में यह योजना पूरी तरह फेल बताया गया. मेयर अरुण राय ने कहा कि सभी पार्षदों ने वार्ड में नल जल योजना से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया. इसपर तेजी से कार्य किया जाएगा. बैठक में मेयर अरुण राय, नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, सिटी मैनेजर रितू कुमारी, पार्षद मनीष कुमार सिंह, प्रभावती देवी, सुनीता पूर्वे, कविता झा, रईसा, प्रकाश पूर्वे सहित कई पार्षद मौजूद थे. कार्ययोजना बनाकर किया जाएगा काम नगर निगम शहरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जायेगा. इसी कड़ी में शहरी नल-जल योजना के तहत जिन घरों में अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी वहां अब जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत और चालू करने के लिए खास पहल की गयी है. नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने कहा कि बचे हुए घरों में पानी का कनेक्शन देने और सप्लाई बहाल करने का काम शुरू किया जायेगा. बताया गया कि इस काम के लिए सभी तकनीकी तैयारियां चल रही है. पाइप लाइन का विस्तार, मरम्मत, बॉल्ब लगाना और कनेक्शन जोड़ना जैसे जरूरी काम तेजी से होंगे. यह सारा काम नगर निगम द्वारा तय किए गए ठेकेदारों और इंजीनियरों की निगरानी में पूरा करने की बात कही गयी है. ताकि लोगों को शीघ्र अच्छी क्वालिटी का पीने का पानी मिल सके. खास तौर पर उन इलाके को प्राथमिकता दी जायेगी जहां नागरिकों को अभी तक नल-जल सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है या पानी की सप्लाई रुकी हुई थी. नगर आयुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के अनुसार शहर के हर परिवार तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना नगर निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके लिए शहर के सभी वार्डों में कार्य योजना बनाकर काम किया जायेगा. निगम को तीन जोन में बांटा गया नलजल योजना के सही क्रियान्वयन के लिए निगम को जोन में बांटकर नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. वार्ड 1 से 15 के अदनान अहमद, वार्ड 16 से 30 के सिटी मैनेजर विजय प्रकाश व वार्ड 31 से 45 के नोडल पदाधिकारी सिटी मैनेजर रितु कुमारी नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. ये सभी नोडल पदाधिकारी अपने अपने वार्ड में नलजल योजना की समस्या से पदाधिकारी को अवगत कराएंगे. जिसका त्वरित समाधान किया जायेगा. पार्षदों ने रखी बात बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षद ने अपने अपने वार्ड के नलजल की समस्याओं को रखा वार्ड 22 के पार्षद मनीष कुमार सिंह ने कहा नल जल योजना वार्ड में पूरी तरह फेल है. करीब दो हजार की आबादी इस योजना के लाभ से वंचित हैं. दो समरसेबल लगाए गए थे. जिसमें एक समरसेबल पूरी तरह फेल है जबकि दूसरा समरसेबुल ठीक है जिसका पाईप लाईन क्षतिग्रस्त है. वार्ड 28 की पार्षद सुनीता पूर्वे ने कहा कि वार्ड 28 की जनता नल जल योजना के लाभ से वंचित हैं. पार्षद प्रभावति देवी ने बैठक में वार्ड 42 के जनहित से जुड़े नलजल योजना की जानकारी देते हुए कहा कि नल-जल योजना के अवशेष कार्य को निविदा के माध्यम से यथाशीघ्र पूर्ण करके 543 परिवारों के घरों में जलापूर्ति आरंभ करना, नल-जल योजना के अंतर्गत घर-घर पेयजल आपूर्ति बहाल करने, नल-जल योजना के तहत वंचित लगभग 450 परिवारों का सर्वे कराकर नल-जल योजना द्वारा जल आपूर्ति किया जाये. उन्होंने कही कि इसके लिए लगातार पत्राचार किया गया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel