सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रामजतन यादव की पुत्री खुशबू कुमारी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले लॉन बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव, प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया है. खुशबू कुमारी जेएमडीएल महिला कॉलेज मधुबनी में स्नातक की छात्रा है. उनकी इस सफलता पर लक्ष्मीपुर गांव स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचकर पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने पाग, दोपटा से सम्मानित किया. सम्मान समारोह में प्रह्लाद पूर्व, भवानीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जीवछ यादव, सरपंच रंजीत मंडल, अमरेंद्र सिंह, बिंदेश्वर मंडल, मनीष झा, लाल साहू, कुलानंद गिरी, सोनू गिरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

