मधुबनी. आगामी मानसून के मौसम में शहर में जलजमाव नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए मास्टर प्लान पर काम किया जाएगा. शहर स्वच्छ व सुंदर दिखे इसके के लिए स्थायी तौर पर काम होगा. ये बातें स्थानीय विधायक माधव आनंद ने कही. गुरुवार को मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड की बैठक में उन्होंने कहा कि हम सभी के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. विधायक ने कहा कि इसके लिए मास्टर प्लान पर वर्क आउट किया जाएगा. क्षेत्र भ्रमण के दौरान शहर की दुर्दशा से अवगत हुआ. लोगों ने अपनी कठिनाई से भी अवगत कराया था. शहर में आधारभूत संरचना के साथ नागरिक सुविधाओं पर फोकस रहेगा. इसके लिए 5 साल के बजाय दो से तीन साल का समय लिया जाएगा. इससे पहले बोर्ड की बैठक शुरू कर नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती ने बारी-बारी से एजेंडा को सदन के पटल पर रखा. बैठक में सभी एजेंडा पर सदस्यों ने चर्चा कर सर्वसम्मति से मुहर लगा दी. मेयर अरुण राय ने कहा कि शहर में तेजी से विकास के लिए काम किया जाएगा. इसमें विधायक का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पेयजल, जलजमाव, आधार भूत संरचना के विकास, शहर के सौंदर्यीकरण सहित नागरिक सुविधाओं का तेजी से विकास होगा. शहर में साफ सफाई को सबसे अहम मानी जाती है. इस पर काम किया जा रहा है. वर्तमान समय में निगम के पास 31 ई रिक्शा है. 20 ई रिक्शा की खरीद की जायेगी. दो जेसीबी की खरीद भी की जाएगी . प्रत्येक होल्डिंग धारक को सूखा व गीला कचरा रखने के लिए डस्टबिन दिया जायेगा. बैठक में मेयर अरुण राय, डिप्टी मेयर अमातुल्लाह खान, नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती, पार्षद मनीष कुमार सिंह, प्रभावती देवी, रूमी देवी, सुनीता पूर्वे, कविता झा, प्रकाश पूर्वे, रईसा, अरुण कुमार, कैलाश सहनी सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे. बैठक में शहर में एलइडी लाइट लगाने पर चर्चा हुई. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में सर्वे कराकर तत्काल 4890 एलईडी लाइट लगाने पर विचार किया गया है. इसके लिए करीब 29 लाख का प्राकलन तैयार किया गया है . इसमें तत्काल निगम सक्षम नहीं है. इसलिए 50 फीसदी एलइडी लाईट लगाने पर विचार किया गया. सदस्य मनीष सिंह ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सर्वे में जितने एलईडी लाइट लगाने का निर्णय है उसे हर हाल में पूरा करना जरूरी है. कटौती से पार्षदों के सामने समस्या खरी होगी. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र को मुख्य सड़क, मुहल्ला व गली में बांटकर 140 वाट की बजाय 110, 70 व 45 वाट का लाइट लगाया जाए. सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगायी. मेयर अरुण राय ने कहा कि इस सुझाव को अमल में लाया जाएगा. क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की करायी जाएगी मरम्मत बैठक में डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने शहर के वार्ड 19, 20 व 25 में नलजल योजना के क्षतिग्रस्त पाइप लाइन बदलने, वार्ड में छूटे 450 घरों में नलजल योजना का कनेक्शन देने व वार्ड 9 एवं 10 में अधूरे नल जल योजना को शीघ्र पूरा करने का मामला उठाया. साथ ही होलिंग टैक्स में संशोधन की बात कही. नगर आयुक्त ने कहा कि नल जल योजना पर काम चल रहा है. इस पर शीघ्र काम किया जाएगा. इन एजेंडे पर लगी मुहर नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल 8 एजेंडा पर चर्चा के बाद सर्व सम्मति से मुहर लगी. जिसमें गत बैठक की सम्पूष्टि, सशक्त स्थायी समिति की बैठक की सम्पुष्टि, 2 जेसीबी क्रय करने, 20 ई-रिक्शा की खरीद, बायोमैट्रिक हाजिरी के लिये बायोमैट्रिक मशीन का क्रय, पुराने जेसीबी एवं खराब पड़े वाहन की नीलामी, प्रत्येक इ-रिक्शा, टिपर एवं ट्रैक्टर पर साउंड लगाने व सभा भवन के सौंदर्गीकरण करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

