मधुबनी. पंचायत आम निर्वाचन 2026 के संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त आयुक्त ने कहा कि देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम पंचायत आम निर्वाचन, 2026 की अग्रिम तिथि व ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के आरक्षण के संबंध में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि कार्यकाल समाप्ति के पूर्व ग्राम पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2021 दिसंबर माह में हुआ था. निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर के अंतिम सप्ताह से आरंभ होकर 2022 के जनवरी के प्रथम सप्ताह में समाप्त हुआ था. इसी के अनुरूप पंचायत आम निर्वाचन, 2026 आयोजित होने की अपेक्षा है. इसके लिए आवश्यक निर्णय समय से पूर्व लिया जाएगा. आगामी पंचायत चुनाव में मतदान मल्टी पोस्ट इवीएम से कराया जाएगा. पंचायत आम निर्वाचन 2026 के लिए एक ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य एवं पंच पद के निर्वाचन के लिए बहु-मतदान मल्टी पोस्ट इवीएम का समुचित उपयोग के लिए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लिया गया है. आगामी निर्वाचन के पूर्व ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के पदों का आरक्षण बिहार पंचायत अधिनियम, 2006 की विभिन्न धाराओं के तहत आरक्षण ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि पदों के लिए पूर्व निर्धारित रोस्टर एवं आबादी के आंकड़े के आधार पर तय किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

