8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण

अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई.

विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें अधिकारी: डीएम मधुबनी . डीआरडीए के सभाकक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुई. डीएम ने साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जयनगर, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी झंझारपुर,डीपीओ योजना से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी सामुदायिक भवन जर्जर या मरम्मती की स्थिति में है उसे जल्द से जल्द ठीक करायें. सभी सीओ को शनिवार शाम तक सभी सामुदायिक भवन की स्थिति को मधुबनी फर्स्ट पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को वैसे विभाग जिनकी भवन की स्वीकृति उनके विभाग स्तर से प्राप्त हो गई है, उनके भवन के लिए अविलंब भूमि उपलब्ध कराने को कहा. 15 जनवरी के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,पथ निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि अतिक्रमित सड़कों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमणवाद दायर करें. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रभावकारी अभियान चलाया जाएगा. जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग, नहर प्रमंडल,लघु सिंचाई,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,बाढ़ प्रमंडल आदि विभागों द्वारा भू अर्जन, कार्यालयों एवं योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता,भूमि अतिक्रमण,सीमांकन, एनओसी आदि मामलों को अविलंब समाधान का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय मामलों का अविलंब समाधान करें ताकि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा सकें. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग भूमि की उपलब्धता,भू-अर्जन आदि मामलों को सीधे मधुबनी फर्स्ट पोर्टल पर डाले ताकि एडीएम राजस्व द्वारा उसपर त्वरित करवाई करते हुए उसका समाधान किया जा सके. विभागीय कार्यवाही के मामलों की समीक्षा के क्रम निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में ही ससमय इसे पूर्ण करे. संचालन पदाधिकारी निर्धारित अवधि के अंदर अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी द्वारा इसके अतिरिक्त जिला नीलाम पत्र वाद, जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा किया. बैठक में डीडीसी सुमन प्रसाद साह, एडीएम मुकेश रंजन झा, एडीएम आपदा संतोष कुमार,नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती,जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह,वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel