10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में मामा की गोली मार कर हत्या

मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के बाबूजीवन गांव में दो साथियों के सहयोग से भांजे ने अपने मामा की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी के बयान पर भांजे के अलावा मधेपुर में मामा… दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. […]

मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के बाबूजीवन गांव में दो साथियों के सहयोग से भांजे ने अपने मामा की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी के बयान पर भांजे के अलावा

मधेपुर में मामा…
दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना मंगलवार रात 9.30 उस समय हुई, जब मामा अपने घर में सो रहा था. जानकारी के मुताबिक, बावूजीवन गांव निवासी 40 वर्षीय दिनेश महतो पत्नी व दो वर्षीय बच्ची के साथ बरामदे में चौकी पर सोया हुआ था़ इसी बीच तीन लोग उसके आंगन में पहुंचे़ एक ने मोबाइल की लाइट से दिनेश की पहचान की़ पहचान होने पर दूसरे अपराधी ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी. गोली छाती व गले के पास लगी़ इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौक हो गयी़ गोली की आवाज सुनते ही उनकी पत्नी रेणु देवी की नींद खुल गयी. टार्च जलाकर देखा,
तो तीनों भागने लगे. उसने अपराधियों का दरवाजे तक पीछा भी किया. इस दौरान एक ने उसपर हथियार तान दिया. जब वह पति के पास लौटी तो उसे खून से लथपथ पाया. शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे. घटना की सूचना पर बुधवार सुबह मधेपुर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती व एएसआइ अभिमन्यु शर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. घटना के बाबत मृतक की पत्नी रेणु देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने अरररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के सिरखरिया गांव निवासी मृतक के भांजा प्रदीप कुमार महतो के अलावा दो अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.
बाबूजीवन गांव में हुई घटना
रात में सोते समय भांजे सहित तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पत्नी ने भांजे सहित तीन आरोपितों
के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
आपसी रंजिश में हुई हत्या
क्या है मामला : मृतक दिनेश महतो की दूसरी पत्नी को उनका भांजा प्रदीप महतो पांच वर्ष पूर्व तीन बच्चों के साथ लेकर भाग गया. बाद में उससे शादी कर ली. इधर, तीन वर्ष पूर्व दिनेश महतो ने अपने भांजे की चचेरी दीदी रेणु देवी के साथ शादी कर ली थी. मामा के इस शादी से भांजे को आपत्ति थी. इसको लेकर दोनों के बीच रंजिश थी. प्रदीप महतो ने फोन पर कई बार दिनेश व उसकी पत्नी को हत्या की धमकी दी थी. रेणु देवी ने बताया कि दो दिन पूर्व भी फोन पर हत्या की धमकी दी गयी थी.
थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें