10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ माह में कालाजार के 82 मरीज चिह्नित

पहल. जिले के 278 गांवों में छिड़काव मरीजों की संख्या में लगातार हो रही है गिरावट मधुबनी : जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. पर इसके बाद भी चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी से अब तक कालाजार के 82 मरीज चिह्नित किये गये हैं. सरकार इन मरीजों को एक […]

पहल. जिले के 278 गांवों में छिड़काव

मरीजों की संख्या में लगातार हो रही है गिरावट
मधुबनी : जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. पर इसके बाद भी चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी से अब तक कालाजार के 82 मरीज चिह्नित किये गये हैं. सरकार इन मरीजों को एक माह के लिए भोजन मद में प्रति मरीज 6-6 हजार रुपये उपलब्ध करायेगी. इस दिशा में लगातार पहल हो रही है.
बिस्फी में अिधक प्रभावित
जिले में सबसे अधिक कालाजार मरीजों की पहचान बिस्फी प्रखंड में हुआ है. प्रखंडवार कालाजार मरीज की संख्या इस प्रकार है.
आगामी वर्षों में होगा पूर्ण नियंत्रण
कालाजार उन्मूलन के लिए आइआरएस का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं विगत 2-3 वर्षों से कालाजार मरीजों की संख्या में क्रमित रूप से कमी दर्ज की जा रही है. अनुमान है कि आने वाले वर्षों में कालाजार पर नियंत्रण किया जा सकेगा.
डा. सीके सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी
कालाजार मरीज को मिलेगा छह हजार
एमबी सोम दवा से होता है उपचार
कालाजार मरीजों का उपचार एमवी सोम दवा से किया जाता है. 50 एमएल एमबी सोम दवा की कीमत 13 हजार रुपये है. यह दवा मरीजों को अस्पताल द्वारा मुफ्त में दी जाती है. दवा का डोज पीड़ित मरीजों के वजन के अनुसार दी जाती है. दस एम एल दवा एक किलोग्राम वजन के अनुपात में दी जाती है. ऐसे में एक कालाजार मरीज के उपर उपचार में 50 हजार से एक लाख रुपये की दवा का उपयोग किया जाता है.
घट रही है मरीजों की संख्या
जिले में प्रतिवर्ष कालाजार मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2014 में जिले में कालाजार मरीजों की कुल संख्या 321, जो वर्ष 2015 के सितंबर माह में महज 187 पाया गया है. वहीं वर्ष 2016 के सितंबर मात तक 82 मरीजों की पहचान की गयी. सबसे अधिक मरीजों की पहचान बिस्फी प्रखंड में हुआ है. जिसपर नियंत्रण का प्रयास हो रहा है.
मरीजों की संख्या
प्रखंड मरीज
बिस्फी 19
बेनीपट्टी 10
जयनगर 7
खुटौना 7
राजनगर 6
बासोपट्टी 1
अंधराठाढ़ी 1
कलूआही 1
हरलाखी 5
रहिका में 5
झंझारपुर 3
मधवारपुर 3
मधेपुर 3
खजौली 2
लौकही 2
पंडौल 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें