खजौली : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बेहटा गांव स्थित बिढ़नी चौक से बुधवार की देर राaत एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मो़ तुफैल (26) खजौली थाना क्षेत्र के भकुआ गांव का है. पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेज दिया.
थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि मो़ तुफैल बाइक चोरी सहित चोरी की कई घटनाओं में नामजद है. वह कई बार जेल भी जा चुका है. उसके विरुद्ध खजौली व राजनगर थाना में चोरी से संबंधित आधे दर्जन मामले दर्ज हैं. वह इससे पूर्व वर्ष 2013 में भकुआ गांव में हुई सोलर प्लेट व बैट्री की चोरी तथा राजनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में हुई बाइक चोरी में जेल जा चुका है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मो़ तुफैल का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.