परेशानी. इंद्र पूजा मेले के बाद नहीं हुई सफाई
Advertisement
सूड़ी स्कूल की गरिमा मिटाने पर तूले हैं लोग !
परेशानी. इंद्र पूजा मेले के बाद नहीं हुई सफाई कचरा डंपिंग यार्ड बना विद्यालय परिसर गंदगी से पटा सूड़ी स्कूल परिसर मधुबनी : शहर के बीचो बीच स्थित सूड़ी स्कूल कभी शिक्षा का मुख्य केंद्र माना जाता था. इस स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोग अपने कैरियर के निर्माण को […]
कचरा डंपिंग यार्ड बना विद्यालय परिसर
गंदगी से पटा सूड़ी स्कूल परिसर
मधुबनी : शहर के बीचो बीच स्थित सूड़ी स्कूल कभी शिक्षा का मुख्य केंद्र माना जाता था. इस स्कूल से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लोग अपने कैरियर के निर्माण को आगे बढ़ते थे. बेहतर संस्कार, शिक्षा, परिवेश, लंबा चौड़ा साफ सुथरा मैदान, दो मंजिला इमारत वाली करीब 30 कमरों का स्कूल. पर आज सब कुछ बदल गया है. केवल नाम पुराना है. लोगों ने इस ऐतिहासिक विद्यालय परिसर को कचरा फेंकने की जगह बना लिया है.
मेला बना परेशानी का कारण : विगत माह दस दिनों तक चलने वाले इंद्रपूजा मेले में इस परिसर में दुकान लगाने वाले लाखों कमाये, लोगों ने भी मेला का पूरा मजा लिया. सूत्रों की मानें तो कमेटी को भी दुकानदारों से अच्छी खासी आमदनी हो गयी. पर दस दिन में विद्यालय परिसर को गंदा करने में किसी ने भी कोर कसर नहीं छोड़ी. पूजा समाप्त हुए भी कई दिन हो गये हैं , पर आज भी इस परिसर गंदगी से पटा है. बारिश में कचड़े के सड़ने से स्थिति और भी बतदर हो गयी है.
सहयोग राशि लेने तक था सरोकार : सूड़ी स्कूल में हर साल इंद्रपूजा मेले के दौरान कमेटी को दुकानदारों के द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि से हजारों की आमदनी हो जाती है. पर कमेटी को भी शायद दुकानदारों से सहयोग लेने भर तक ही सरोकार रहता है. मेला के बाद ना तो दुकानदारों से परिसर को साफ करने को कहा जाता है और ना ही खुद ही सफाई करने की पहल की जाती है
लोगों में आक्रोश : स्कूल के इस स्थिति को देखकर आम लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. समाजसेवी प्रह्लाद पूर्व, अमित कुमार, मुकेश पंजियार, सोनू कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा है कि स्थिति काफी खराब है.
अब आंदोलन ही विकल्प है.
दोषी पर कार्रवाई के लिए होगी पहल
इस मसले को लेकर पूजा कमेटी, प्रशासन व विद्यालय प्रबंधन से बात की जायेगी. दोषी पर कार्रवाई को अधिकारियों को कहा जायेगा.
समीर महासेठ, विधायक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement