17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

आदर्श नगर में दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़क पर जलजमाव व कीचड़ , विनोदानंद कॉलोनी से काली मंदिर जाने वाली सड़क पर लगा पानी टूटी पुलिया व पानी से गुजर कर आयेंगे काली मंदिर स्थान काली मंदिर परिसर में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर शहर के हर क्षेत्र से […]

आदर्श नगर में दुर्गा मंदिर जाने वाली सड़क पर जलजमाव व कीचड़ , विनोदानंद कॉलोनी से काली मंदिर जाने वाली सड़क पर लगा पानी

टूटी पुलिया व पानी से गुजर कर आयेंगे काली मंदिर स्थान
काली मंदिर परिसर में भी मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर शहर के हर क्षेत्र से श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं. पर इस साल यहां आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने या सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को भी जगह उपलब्ध नहीं है. दुर्गा मंदिर के समीप ही नप का पार्क है. यू तो यह सालों भर गंदगी व कचरा से पटा रहता है. पर बारिश होने के कारण यह अभी गंदगी व सूअर के रहने का स्थान बन गया है. विनोदानंद कॉलोनी से काली मंदिर के राह में घुटने तक पानी, टूटी पुलिया खतरनाक है. दिन में भी लोग टूटी हुई पुलिया में गिरते रहे हैं. रातों को श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होगी.
मधुबनी : शहर में मां दुर्गा के पूजा अर्चना में इस साल श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर महिला श्रद्धालु को तो मां के दरबार में दर्शन व सांझ दिखाने की हसरत शायद ही पूरा हो सके. शहर मुख्यालय में छह स्थानों पर दुर्गा पूजा होती है. पर इन सभी स्थानों पर मां के दरबार तक पहुंचने में किसी ना किसी प्रकार की परेशानी है. अब तक मां के दरबार के आसपास साफ सफाई तक नहीं हो सकी है. हालांकि पूजा के दौरान नगर परिषद ने इन छह स्थानों की सफाई के लिए 29 सफाई कर्मी को लगाने का निर्देश दिया है.
पंडाल तक जाने का रास्ता नहीं
आदर्श नगर में होने वाले दुर्गा पूजा में कॉलोनी के महिलाएं इस साल कैसे मां के दरबार में आ सकेंगी. ऐसा कोई रास्ता ही नहीं बचा है जिस होकर श्रद्धालु मां के दरबार तक पहुंच सके. कॉलोनी से मां के दरबार तक पहुंचने वाले हर राह में घुटने भर पानी है. रास्ता जर्जर है. जिस जगह मां की प्रतिमा स्थापित होती है उस जगह तक पानी जमा है. जिस कारण पूजा पंडाल बनाने में भी परेशानी हो रही है.
कचरे के बीच से गुजरना मजबूरी
गिलेशन बाजार में सालों से मां का पूजा अर्चना किया जाता रहा है. हर साल इस जगह पर हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं. अन्य साल भी परेशानी होती थी. पर इस साल तो शायद कचरों व गंदगी के ढेर के बीच श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करना पड़ेगा. हर दिन बारिश होने की वजह से गिलेशन बाजार में कचरे का ढेर,सड़े गले सब्जी का ढेर लगा है.
अतिक्रमण की चपेट में भगवती स्थान आर के कॉलेज भगवती स्थान की जमीन को धीरे धीरे लोग अतिक्रमण कर रहे है. हाल में ही इस मंदिर के समीप के खाली पड़े जमीन को भी लोगों ने कब्जा कर लिया है. जिससे इस जगह पर श्रद्धालुओं को रूकने में भारी परेशानी होगी. पूजा समिति कोई पहल नहीं कर रही है.
शहर में यहां होती है पूजा और यह है समस्या
आदर्श नगर : कॉलोनी से दरबार तक आने वाले सड़क पर घुटने भर पानी, कीचड़ व जल जमाव
गिलेशन बाजार : गंदगी, कचरा व अतिक्रमण, जगह की कमी
आर के कॉलेज : वाहन लगाने का जगह नहीं, सड़क पर श्रद्धालु के रहने की मजबूरी, जमीन का अतिक्रमण
गंगासागर : विनोदा नंद कॉलोनी से आने वाले सड़क में पानी, टूटी पुलिया
कोतवाली चौक : सड़क किनारे दुर्गा पूजा होने के कारण हमेशा ही सड़क पर भीड़, सड़क जाम, दुर्घटना की संभावना
भौआरा : मंदिर परिसर के अलावे श्रद्धालुओं के रहने की सही जगह नहीं, आस पास गंदगी व कीचड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें