बैंक उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील
Advertisement
सुरक्षा को ले 15 सेक्टर में बंटी नप निगरानी. 15 पुलिस अधिकारियों के जिम्मे 30 वार्ड
बैंक उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील मधुबनी : शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी, डिक्की को तोड़ कर हो रही चोरी व छिनतई की घटना पर रोकथाम लगाने के लिये नगर पुलिस प्रशासन ने नयी रणनीति बनायी है. अब शहर के तीस वार्ड को 15 सेक्टर में बांट दिया गया है. जिसकी […]
मधुबनी : शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल की चोरी, डिक्की को तोड़ कर हो रही चोरी व छिनतई की घटना पर रोकथाम लगाने के लिये नगर पुलिस प्रशासन ने नयी रणनीति बनायी है. अब शहर के तीस वार्ड को 15 सेक्टर में बांट दिया गया है.
जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारी को दिया गया है. ये अधिकारी अपने चिन्हित वार्ड में ही सुरक्षा को लेकर पहल करेंगे. इसके साथ ही बैंकों से रुपये निकालकर घर जाने के दौरान लोगों से किये जा रहे छिनतई की घटना को रोकने के लिये भी प्रशासन ने पहल शुरू की है. बैंकों में जागरुकता संबंधी पोस्टर लगाने के साथ ही इन पर पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर को सार्वजनिक किया गया है.
दी गयी जिम्मेदारी
30 वार्ड व शहर से सटे छह पंचायतों को सुरक्षा के नजरिये से पुलिस प्रशासन ने पंद्रह सेक्टर में बांट दिया है. इन सेक्टरों की सुरक्षा के लिये अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. ये अधिकारी अपने साथ पुलिस जवानों के साथ अपने अपने निर्धारित वार्ड में तैनात रहेंगे.
पुलिस का मानना है कि यदि अलग अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाय तो मोटरसाईकिल की चोरी, डिक्की चोर व छिनतई की घटना पर रोक लग सकेगी. नप के 30 वार्ड के अलावे आस पास के छह वार्ड भी शामिल किये गये है. जहां पर अधिकारी व जवान नजर रखेंगे.
इन वार्ड में तैनात रहेंगे ये अधिकारी
अधिकारी वार्ड
रविंद्र प्रसाद (अ.नि) 3,4
मनोज कुमार (अ.नि) 7,8
राजेश कुमार (अ.नि) 23,24
रंजीत कुमार (अ.नि) 9,10, सुदरपुर भिठ्ठी
धीरज कुमार (अ.नि) 11,12
नेसार अहमद (अ.नि) 21,22 भच्छी
भरत यादव (अ.नि) 25,26 बसुआरा
सदानंद सिंह (अ.नि) 5,6 भौआड़ा
अजय कुमार सिंह (अ.नि) 19,20 शंभुआर
राधामोहन सिंह (अ.नि) 1,2
श्याम नारायण दास (अ.नि) 17,18
अंबिका सिंह (स. अ.नि) 13,14
शंभू प्रसाद यादव (स.अ.नि) 15,16
अरविंद तिवारी (स. अ.नि) 27,28
नकुल कुमार सिंह (स. अ.नि) खजुरी
बैंकों ग्राहकों से अपील
बैंक से राशि की निकासी करने वाले उपभोक्ताओं से भी पुलिस प्रशासन ने अपील की है. इसमें उपभोक्ताओं से अपील किया गया है कि जब वे बैंक से रुपये निकासी कर निकलें तो कुछ सावधानियां बरतें. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने कई नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिस पर छिनतई की घटना होने पर तत्काल फोन करने की सलाह दी गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
लोगों को हर स्तर पर सुरक्षा देना पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है. अक्सर देखा गया है कि लोगों के बैंक से रुपये निकासी के दौरान छिनतई की घटना होती है. साथ ही कॉलोनी से मोटरसाइिकल की चोरी व डिक्की को तोड़ कर चोरी होती है. इस पहल से इस पर रोक लग सकती है.
दीपक बरनवाल, एसपी
छिनतई हो तो इन नंबर पर करें फोन
पुलिस नंबर : 100
एसपी : 9431822994
डीएसपी सदर : 9431800039
नगर थानाध्यक्ष : 9431822731
पैंथर मोबाइल : 525969216,7050678429
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement