मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित नवजात शिशु केयर यूनिट में नवजात बच्चों का उपचार प्रारंभ हो गया. गुरुवार को एक नवजात सांस रोग से ग्रसित बच्ची को रेडियेंट वारमर में रखा गया. जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. अजय कुमार व ए ग्रेड नर्स की की देखरेख में बच्ची का उपचार किया गया. भगवानपुर निवासी सुबोध साह की पत्नी ने सदर अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया.
जो सांस रोग से ग्रसित थी. बताते चलें कि एसएनसीयू में 14 ए ग्रेड नर्स व दो चिकित्सकों की प्रतिनियुक्त की गई है. यूनिट प्रभारी कुमारी दीप माला ए ग्रेड नर्स ने बताया कि बच्ची को सांस की तकलीफ के साथ ही आंतरिक बीमारी से भी ग्रसित है. इस बाबत सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने बताया कि एसएनसीयू का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्युदर को कम करने के साथ ही कुपोषित शिशु की गहन चिकित्सीय जांच हो सके.