मधुबनी : नगर परिषद कर्मचारी एवं सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों की आम बैठक बुधवार को नगर परिषद परिसर में हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारी का चुनाव किया गया. चुनाव में सर्व सम्मति से चुने गए पदाधिकारियों में मुख्य संरक्षक सत्यनारायण राय, उप संरक्षक राम औतार राम, मंत्री रामाशीष राय,
सभापति शंकर कुमार झा, उपमंत्री मकबूल अहमद, उप सभापति अहमद अंसारी एवं कोषाध्यक्ष जमील अख्तर को मनोनीत किया गया. नव निर्वाचित संघ के सदस्यों को नगर परिषद के कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया. इनमें गत आठ माह का बकाया वेतन भुगतान करने व गत 11 माह से बकाया पेंशन का भुगतान एवं महंगाई भत्ता का भुगतान प्रत्येक करने, पंचम एवं षष्ठम वेतनमान का बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान करने, भविष्य निधि मद में काटी गई राशि अद्यतन खाता में जमा करने सहित अन्य कई मांग रखी गई.
बैठक में जमा करने सहित अन्य कई मांग रखी गई. बैठक में उपस्थित कर्मियों ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि 4 अक्तूबर तक मांग नहीं माने जाने पर आगामी पांच अक्तूबर से कार्यालय में तालाबंदी कर अनिश्चित हड़ताल कर्मी करेंगे. इसकी जानकारी मंत्री रामाशीष राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.