मधुबनी : दहेज के लिए ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने जमकर हंगामा हुआ. लखनौर थाना क्षेत्र के ठैरीबांका गांव निवासी पवन ठाकुर अपने दामाद व उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुत्री व उसके ढाई साल के बेटे के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर दिया.
इससे करीब दो घंटे तक मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा. इस दौरान ढाई साल के मासूम देवेश अपने पिता व चाचा द्वारा मां को पीटे जाने की बातें लोगों को बता रहा था.
जानकारी के अनुसार, आशा की शादी वर्ष 2006 में कैथिनिया गांव निवासी शत्रुमोहन के पुत्र सुमन कुमार झा से हुई. शादी के बाद ही ससुराल के लोग दहेज में ढाई लाख रुपये की मांग करने लगे. ससुराल
दामाद की गिरफ्तारी…
के लोग आशा को लेकर दिल्ली गये.
वहां उसे कमरे में बंद कर बुरी तरह पिटाई करने लगे. बात-बात पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल के लोगों ने कुछ दिन पहले आशा को स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बैठाकर दरभंगा में छोड़ दिया. जहां से वह किसी तरह अपने घर आयी. इस मामले में आशा के पिता पवन कुमार ठाकुर के बयान पर लखनौर थाना में कांड संख्या 150 /16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों का आरोप है कि आरोपित अब उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. सड़क जाम के दौरान आशा बैठने में असमर्थ थी. इसके कारण उसे बीच सड़क पर ही सुला दिया गया था. बाद में एसपी के निर्देश पर पुलिस के जवान आये और पीड़ित परिवार को एसपी से मिलाने ले गये. एसपी ने पीड़ित परिवार की बातें सुनकर आठ घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया.
बेटी व नाती के साथ की सड़क जाम
मधुबनी-दरभंगा सड़क पर दो
घंटे तक रोका आवागमन
दहेज में ढाई लाख नहीं देने पर बेटी को पीटने का आरोप
आठ घंटे के अंदर गिरफ्तारी के एसपी के आश्वासन पर माने परिजन