14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्य बना 11 माह के बच्चे का अपहरण

पुलिस ने जारी किया अपराधी का स्केच. मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के बैरयाटोल गांव से सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा ग्यारह माह के बच्चे का अपहरण का मामला रहस्यमय बनता जा रहा है. पुलिस यह मान रही है कि अपहृत मुन्ना के पिता लाल बाबू सहनी की माली हालत ऐसी […]

पुलिस ने जारी किया अपराधी का स्केच.

मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के बैरयाटोल गांव से सोमवार को दिन दहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा ग्यारह माह के बच्चे का अपहरण का मामला रहस्यमय बनता जा रहा है. पुलिस यह मान रही है कि अपहृत मुन्ना के पिता लाल बाबू सहनी की माली हालत ऐसी नहीं है कि फिरौती के लिए यह अपहरण हुआ होगा. फिर किस कारण से मासूम मुन्ने का अपहरण किया गया है, यह पुलिस व आम लोगों के लिये रहत्यमय बनता जा रहा है.
ग्यारह माह के बच्चे के अपहरण के मामले में हालांकि पुलिस जब तक बच्चे की बरामदगी नहीं कर लेती है. तब तक कुछ कहने से इनकार कर रही है. रहिका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने नगर थाना पर मंगलवार को बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चा की बरामदगी का है. उसी दिशा में पुलिस अपना कार्य कर रही है. जिला पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन कर दिया है. जो लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द अपराधी को दबोचने की कोशिश कर रही है. इसको लेकर अपराधी का स्केच भी एक्सपर्ट के द्वारा बनायी जा रही है.
कई मामलों की हो रही जांच
पुलिस सूत्रों की माने तो अपहरण की इस घटना में पुलिस बच्चा चोर गिरोह द्वारा भी चोरी किये जाने की संभावना को मानते हुए इस पहलू पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस का मानना है कि मानव अंगों के व्यापार करने वाले तस्कर का इस घटना में कोई हाथ हो सकता है. या फिर तंत्र-मंत्र के चक्कर बच्चे का अपहरण गलत नीयत से किया गया है. पुलिस सारे बिंदुओं पर अनुसंधान की दिशा को बढ़ा रही है.
पूछताछ के लिए एक हिरासत में
अपहरण के इस मामले में पंडौल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पर पुलिस इस मामले कुछ भी कहने से अभी बच रही है. घटनास्थल पर दो अपहर्ता द्वारा एक मोटर साइकिल से घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है. पर किसी से बाइक का सही नंबर पुलिस को नहीं मिला हैं.
दो संदिग्धों से हो रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल सोमवार को हुए अपहरण की इस घटना के तत्काल बाद स्वयं घटना स्थल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें नगर थाना के निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, रहिका व कलुआही के थानाध्यक्ष बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं. पूछताछ के लिए एक दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस प्रशासन ने जारी किया अपराधी का स्केच
कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
परिजन की हालत ऐसी नहीं कि फिरौती के लिए किया जाये अपहरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें