मामला सदर एसडीओ की बैठक से अनुपस्थित रहने का
Advertisement
अनुपस्थित रहनेवाले 18 अिधकािरयों से मांगा जवाब
मामला सदर एसडीओ की बैठक से अनुपस्थित रहने का मधुबनी : सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के मामले को एसडीओ शाहिद परवेज ने गंभीरता से लिया है. इस मामले को लेकर सदर एसडीओ ने दाे बीडीओ, चार सीओ सहित 18 अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा […]
मधुबनी : सदर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के मामले को एसडीओ शाहिद परवेज ने गंभीरता से लिया है.
इस मामले को लेकर सदर एसडीओ ने दाे बीडीओ, चार सीओ सहित 18 अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. एसडीओ मो. परवेज ने बताया कि विकास से संबंधित बैठक को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गंभीरता से नहीं लेते है. इस कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी बाबूबरही एवं पंडौल, अंचल अधिकारी राजनगर, कलुआही, खजौली एवं बाबूबरही प्रखंड के एवं खजौली, राजनगर, बाबूबरही, रहिका पंडौल एवं कलुआही के कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं सभी सीडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
लाभार्थी योजना में खजौली अव्वल: सदर एसडीओ ने बताया कि बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न तरह सर्वेक्षण कार्यो में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि सीधे लाभुक के खाते में जाने की योजना ई लाभार्थी योजना में खजौली प्रखंड अव्वल रहा है. इसमें शत प्रतिशत सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया है.
कलुआही प्रखंड में 98 प्रतिशत, राजनगर प्रखंड में 83 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए चल रहे बिजली सर्वेक्षण के कार्य में खजौली में 72 प्रतिशत, राजनगर में 64 प्रतिशत एवं कलुआही में 72 प्रतिशत कार्य हुआ है. राशन कार्ड सर्वेक्षण में खजौली में 85 प्रतिशत, राजनगर में 60 प्रतिशत कार्य हुआ है. जबकि रहिका एवं कलुआही प्रखंड में कार्य बहुत धीमा है. मनरेगा योजना के कार्य की समीक्षा कार्यक्रम पदाधिकारियों के नहीं रहने के कारण नहीं हो पाई. बैठक में डीसीएलआर अविनाश कुमार, रहिका, राजनगर, कलुआही, खजौली प्रखंड के बीडीओ एवं रहिका एवं पंडौल के सीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement