झंझारपुर : कमला नदी की जल स्तर बढ़ने व घटने से झंझारपुर के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कभी रेल सह सड़क पुल पर रेल परिचालन बंद कर दिया जा रहा है. तो कभी रेल सह सड़क पुल से वाहनों का परिचालन को बंद किया जाता है. इसमें मधेपुर एवं झंझारपुर, लखनौर सहित अन्य जगहों के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल से भारी वाहन का परिचालन पूर्णत बंद कर दिया है. हालांकि कमला नदी पर बने रेल सह सड़क पुल पर रविवार को हल्के वाहन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे मधेपुर से दरभंगा जाने वाले यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हैं.
गौरतलब हो कि बुधवार से नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेन व वाहनों को रेल सह सड़क पुल से परिचालन बंद कर दिया है. हल्की वाहन का परिचालन करवाने के पीछे जल स्तर में घटाव को देखते हुए इसका निर्णय लिया गया है.