7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंझारपुर में कमला रेल सह सड़क पुल पर पैदल आवाजाही करते लोग, मधेपुर के कोसी में बाढ़ का पानी.

झंझारपुर : कमला नदी की जल स्तर बढ़ने व घटने से झंझारपुर के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कभी रेल सह सड़क पुल पर रेल परिचालन बंद कर दिया जा रहा है. तो कभी रेल सह सड़क पुल से वाहनों का परिचालन को बंद किया जाता है. इसमें मधेपुर एवं झंझारपुर, […]

झंझारपुर : कमला नदी की जल स्तर बढ़ने व घटने से झंझारपुर के यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. कभी रेल सह सड़क पुल पर रेल परिचालन बंद कर दिया जा रहा है. तो कभी रेल सह सड़क पुल से वाहनों का परिचालन को बंद किया जाता है. इसमें मधेपुर एवं झंझारपुर, लखनौर सहित अन्य जगहों के यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पुल से भारी वाहन का परिचालन पूर्णत बंद कर दिया है. हालांकि कमला नदी पर बने रेल सह सड़क पुल पर रविवार को हल्के वाहन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिससे मधेपुर से दरभंगा जाने वाले यात्रियों में आक्रोश व्याप्त हैं.

गौरतलब हो कि बुधवार से नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेन व वाहनों को रेल सह सड़क पुल से परिचालन बंद कर दिया है. हल्की वाहन का परिचालन करवाने के पीछे जल स्तर में घटाव को देखते हुए इसका निर्णय लिया गया है.

विगत बुधवार को जल स्तर में बढ़ोतरी होने के बार सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस पुल से रेल व भारी वाहनों के परिचालन को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. तीन दिनों तक हर प्रकार के वाहन के परिचालन पर रोक लगी रही. पर रविवार को लोगों की परेशानी को देखते हुए हल्के वाहनों के यातायात की अनुमति दे दी गयी. झंझारपुर से लोहना रोड तक का रेल का परिचालन बंद है. रेल अधिकारी ने बताया है कि पानी पुल को छूते हुए बह रही है. जिस कारण भारी वाहन व रेल परिचालन को बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें