गेंहुआ उफनायी, आधा दर्जन गांवों में घुसा पानी
Advertisement
जल स्तर में वृद्धि से कई इलाकों में फैला पानी
गेंहुआ उफनायी, आधा दर्जन गांवों में घुसा पानी खरौवा स्थित हाई स्कूल में घुसा पानी. झंझारपुर : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र व जिले में लगातार हो रहे बारिश से अब कोसी कमला के बाद गेहुंआ नदी भी उफना गयी है. रविवार को गेहुंआ नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो गयी और पानी नवानी, […]
खरौवा स्थित हाई स्कूल में घुसा पानी.
झंझारपुर : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र व जिले में लगातार हो रहे बारिश से अब कोसी कमला के बाद गेहुंआ नदी भी उफना गयी है. रविवार को गेहुंआ नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो गयी और पानी नवानी, संग्राम एवं परसा पंचायत के कई गांव में प्रवेश कर गया है. सैकड़ों एकड़ मे लगा धान का फसल डूब गया है. हालांकि अब तक कहीं से भी जान माल की क्षति होने की बात सामने नहीं आयी है. पर लोगों में बाढ़ के पानी को देखते हुए दहशत है. इससे पूर्व कमला नदी के जल स्तर में शनिवार को आयी कमी आयी थी. पर रविवार को कमला नदी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हो गयी है. बाढ़ का पानी खरौआ गांव को चारों ओर से घेर लिया है.
हाई स्कूल परिसर में करीब पांच फुट तक पानी बह रहा है. जिससे पढ़ाई को तत्काल बंद कर दिया गया है. लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गये हैं. हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपलब्ध नहीं कराये जाने से लोगों में आक्रोश है. प्रशासन कमला, कोसी भूतही बलान,गेहुंआ नदी के तटबंधों पर नजर रख रही है. कमजोर बिंदुओं के समीप कटाव रोधी सामान उपलब्ध करा दी गयी है.
इधर बाढ़ का पानी नवानी, परसा एवं पिपरोलिया पंचायत के आधा दर्जन से अधिक गांवों बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ तेज धारा की वजह से इन गांवों के कच्चे घर भी गिर गया है. बाढ़ की खबर पाते ही तीनों पंचायत के मुखिया रविंद्र ठाकुर, नवानी के उपमुखिया संजय कुमार चौपाल एवं संग्राम के मुखिया रूखसाना प्रवीन ने अपने अपने पंचायत के गांवों के दौरा कर गृहस्वामी को भरसक मदद करने की बात कही है. वहीं जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 51 के जिला पार्षद सदस्य मो. रेज्जाउद्दीन ने भी तीनों पंचायत का दौरा किया है.
पानी नवानी के चौपाल टोल से गरहा टोल होते हुए तमुरिया जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है. पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप एवं पंचायत के पिपरोलिया पंचायत के मुखिया ने प्रशासन से किसानों की क्षति का आकलन करने की मांग की है. जिला पार्षद मो. रेज्जाउद्दीन, पिरोलिया के मुखिया रविंद्र ठाकुर एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख अनुप कश्यप ने बताया कि सरपंच राम गोपाल मंडल का घर बाढ़ से गिर गया है. वहीं इसके अलावे गणेश चौपाल, राज कुमार मंडल, फुलकित मंडल, राणा प्रताप सिंह, बेचन चौपाल, राम सेवक कामत, मो. अनवर, सहदेव राम, सुखदेव कामत आदि का घर बाढ़ के कारण गिर गया है. बाढ़ की चपेट में खरौवा, गरहा टोल, परमानपुर, परसा, सिंगदाहा, सोपुर, नोनिया टोल, रघुनंदन, टोले रहमानगंज आदि में बाढ़ का पानी घुसा है. इधर, सीओ हेमंत कुमार दास ने रविवार को खरौआ, नवानी, रघुनंदनपुर गांव सहित कई गांव का दौरा किया .
कहा कि स्थिति पर पूरी नजर है. लोगों को बाढ़ राहत मुहैया करायी जायेगी.
नवानी, संग्राम, परसा पंचायत के कई गांव प्रभावित
नहीं मिल रही है राहत, प्रशासन लापरवाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement